झारखंडराज्य

सीएम हेमंत ने 365 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को बांटा नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 365 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर को नियुक्ति पत्र बांटा है। इस दौरान सीएम हेमंत ने हेल्थ ऑफिसर्स से कहा कि आप एक ऐसी कड़ी का पदभार संभालने जा रहे हैं जहां आप स्वास्थ्य सेवा और सरकार की व्यवस्था, जो राज्य के लोगों के लिए है, उसकी सुलभता के लिए कार्य करेंगे।

सीएम हेमंत ने आगे कहा कि झारखंड की भौगोलिक संरचना और यहां की सामाजिक व्यवस्थाएं को देखते हुए आपको ऐसे कार्य करना होगा की स्वास्थ्य सेवाओं को हम सरलता से यहां के लोगों तक पहुंचा पाएं। उन्होंने कहा कि जंगल, पहाड़, नदी-नाला से घिरे हुए इस राज्य में ऐसे-ऐसे गांव हैं जहां के लोगों ने आज तक शहर नहीं देखा है। इसलिए आप सभी लोगों को राज्य के लोगों के स्वास्थ्य के प्रति एक विश्वास के साथ जुड़ना है और उन्हें भी जोड़ना है।

सीएम हेमंत ने कहा कि आज सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में ही नहीं बल्कि कल्याण विभाग के अस्पताल से लेकर, अन्य अस्पतालों में लोगों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार प्रयासरत है। स्वास्थ्य व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण को लेकर हम लगातार चिंतित रहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से हम लोगों ने कार्य योजना बनाई है उससे बहुत जल्द हम लोग राज्य में सुदृढ़ स्वास्थ्य व्यवस्था देने का काम करेंगे।

Related Articles

Back to top button