टेक्नोलॉजी

11 हजार से भी कम में 128GB स्टोरेज, 32MP कैमरा वाला स्मार्टफोन

कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदना हर यूजर के लिए बड़ी चुनौती है, लेकिन थोड़ी सी मशक्कत कर ली जाए तो आप इस रेंज में अपने लिए बेस्ट फोन खरीद सकते हैं। अगर आपका बजट 11 हजार रुपये से भी कम है और अपने लिए रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप realme C63 5G को खरीद सकते हैं। इसमें कीमत के लिहाज से अच्छे-खासे स्पेक्स ऑफर दिए गए हैं।

परफॉर्मेंस के लिए चिपसेट
5G स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट लगाया गया है। फोन नॉर्मल टास्किंग में अच्छा एक्सपीरियंस देता है। कंपनी ने इसमें एआई बूस्ट इंजन भी लगाया है। इसमें तीन रैम वेरिएंट हैं, पहला 4GB, 6GB और 8GB। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। तीनों वेरिएंट में 128GB स्टोरेज है।

32MP प्राइमरी कैमरा
रियलमी के फोन में बैक पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। जिसमें 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का सेंसर दिया गया है।

बैटरी और ओएस
फोन 15W की चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी से पावर लेता है। इसमें रियलमी यूआई 5.0 पर बेस्ड एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

डिस्प्ले
6.67 इंच की IPS LCD डिस्प्ले फोन में दी गई है, जो 120हर्टज के रिफ्रेश रेट और 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। इसका रेजॉल्यूशन 720 x 1604 पिक्सल है।

कलर और कनेक्टिविटी
इसे फॉरेस्ट ग्रीन और स्टेयरी गोल्ड कलर में खरीदा जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी, जीपीएस और यूएसबी 2.0 पोर्ट कनेक्टिविटी के लिए है।

Related Articles

Back to top button