टेक्नोलॉजी

महिला सेफ्टी के लिए सरकार ने लॉन्च किया SHe-Box Portal

महिलाओं की सेफ्टी को देखते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने वर्कप्लेस पर यौन उत्पीड़न जैसे मामलों पर लगाम लगाने और पूरे भारत में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए SHe-Box पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिये ऑनलाइन ही इस तरह के मामलों की शिकायत की जा सकती है। इस पोर्टल को लॉन्च करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों में यौन उत्पीड़न की शिकायतों की रिपोर्टिंग और उन पर तत्काल एक्शन प्रक्रिया शुरू करना है। शिकायत दर्ज करने के लिए SHe-Box पोर्टल का इस्तेमाल कैसे करते हैं। यहां बताने वाले हैं।

कैसे फाइल करें कंप्लेंट

  • विजिट वेबसाइट- सबसे पहले https://shebox.nic.in/user/user_login पर जाएं।
  • रजिस्टर कंप्लेंट- होम पेज पर रेड कलर में रजिस्टर योर कंप्लेंट का ऑप्शन मिलेगा। इस पर टैप करने के बाद आप कंप्लेंट रजिस्टर पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पेज पर प्रक्रिया शुरू करने के लिए “Register Complaint” करें” पर टैप करें।
  • यहां दो ऑप्शन होंगे- सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिस और स्टेट गवर्मेंट ऑफिस, आपको सेंट्रल गवर्मेंट ऑफिस पर टैप करना है।
  • पर्सनल डिटेल- अब आपके सामने पर्सनल डिटेल फिल करने का ऑप्शन आएगा। इसमें नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल और इम्प्लॉयमेंट स्टेट्स, इंसीडेंट डिटेल और एविडेंस जैसी चीजें शामिल हैं।
  • रिव्यू एंड सबमिट- एक बार ये सारी चीजें फिल करने के बाद रिव्यू एंड सबमिट का ऑप्शन आएगा। जिस पर टैप कर दें।

SHe-Box एडिशनल फीचर्स
गोपनीयता:
पोर्टल सुनिश्चित करता है कि आपकी शिकायत पूरी तरह से गोपनीय रहे।

मार्गदर्शन और सहायता: पोर्टल आपको शिकायत प्रक्रिया के जरिये मदद करने के लिए एक गाइड प्रदान करता है।

उद्देश्य: SHe-Box पोर्टल यौन उत्पीड़न की शिकायतों को संभालने वाली आंतरिक समितियों (ICs) और स्थानीय समितियों (LCs) के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए एक केंद्रीय केंद्र के रूप में कार्य करता है।

पहुंच: पोर्टल सभी महिलाओं के लिए सुलभ है, चाहे वे वर्तमान में कार्यरत हों या नहीं।

कार्यक्षमता: पोर्टल सुनिश्चित करता है कि शिकायतों पर तुंरत एक्शन लिया जाए और दोषियों को सजा मिले। पोर्टल संबधित अधिकारियों को मामले से जल्दी अवगत कराता है।

Related Articles

Back to top button