खेल

फरहान अहमद ने रचा इतिहास, तोड़ा 159 साल पुराना रिकॉर्ड

इंग्लिश क्रिकेटर फरहान अहमद ने 16 साल की उम्र में इतिहास रच दिया है। काउंटी क्रिकेट में उन्‍होंने 10 विकेट चटकाए। इसके साथ ही फरहान अहमद ने 159 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। नॉटिंघमशायर की ओर से खेलते हुए फरहान अहमद ने सरे के खिलाफ मैच में 10 शिकार किए। फरहान को पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 3 सफलताएं मिलीं।

16 साल में किया यह कारनामा

  • इसके साथ ही फरहान अहमद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 चटकाने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए हैं।
  • उन्‍होंने डब्ल्यूजी ग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। डब्ल्यूजी ग्रेस ने साल 1865 में 10 विकेट झटके थे।
  • उन्‍होंने 16 साल 340 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।
  • दूसरी ओर फरहान अहमद ने 16 साल 191 दिन की उम्र में 10 विकेट लेने का कारनामा किया है।
  • इतना ही नहीं फरहान 5 विकेट हॉल लेने वाले भी सबसे कम उम्र के गेंदबाज भी बन गए हैं।

घरेलू क्रिकेट में फरहान का प्रदर्शन
करियर की बात करें तो फरहान ने अब तक 2 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। इस दौरान 3 पारियों में उन्‍होंने 23.38 की औसत और 2.87 की इकॉनमी से 13 विकेट चटकाए हैं। 10/217 एक मैच में उनका सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्‍होंने अब तक 13 रन भी बनाए हैं। इसके अलावा 1 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 1 विकेट है। फरहान इंग्लिश इंटरनेशनल क्रिकेटर रेहान अहमद के छोटे भाई हैं। रेहान ने अपने करियर में अब तक 4 टेस्ट, 6 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

Related Articles

Back to top button