50MP कैमरा, 5500mAh बैटरी और 16GB तक रैम
OnePlus 12R स्मार्टफोन भारत में जनवरी में लॉन्च हुआ था। अब कंपनी ने अपने अफोर्डेबल फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का एलान किया है। इस फोन को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB तक रैम, 50MP प्राइमरी कैमरा और 5,500mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको वनप्लस के इस स्मार्टफोन की नई कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
OnePlus 12R की कीमत
OnePlus 12R स्मार्टफोन को भारत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 39,998 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। अब अमेजन पर वनप्लस के इस फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट कूपन ऑफर किया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद फोन को 37,998 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
वनप्लस का यह फोन तीन वेरिएंट में आता है। इसका मिड वेरिएंट 8GB+256GB और टॉप वेरिएंट 16GB+256GB के साथ मार्केट में उतारा गया है। इनकी कीमत क्रमश: 42,998 रुपये और 45,998 रुपये है।
OnePlus 12R की खूबियां
OnePlus 12R स्मार्टफोन में 6.78-इंच का LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 है। वनप्लस का यह फोन Snapdragon 8 Gen 2 SoC और 5,500mAh की बैटरी के साथ आता है। फोन दमदार 100W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करता है।
वनप्लस के इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। OnePlus 12R को कंपनी ने इसी साल लॉन्च किया है। फिलहाल इस फोन का सक्सेसर भी लॉन्च होने की उम्मीद नहीं।
अमेजन पर फिलहला फोन पर 2000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अपकमिंग फेस्टिव Amazon Great Indian Festival Sale में इस फोन पर और भी बेहतर डील मिल सकती है।