यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा: आंसर शीट जारी होने की तिथि घोषित, इस तरह चेक करें उत्तर
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा की आंसर-की (उत्तर कुंजी) बुधवार से जारी की जाएगी। अभ्यर्थी बोर्ड को अपनी आपत्तियां 11 सितंबर से 19 सितंबर तक भेज सकते हैं।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष डीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि सिपाही सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा विगत 23, 24, 25 ,30 तथा 31 अगस्त को संपन्न हुई थी। परीक्षा कुल 10 पालियों में आयोजित की गई थी, जिसके प्रश्न-पत्र अलग-अलग आए थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्रों तथा उत्तर कुंजी को अपनी वेबसाइट uppbpb.gov.in पर बुधवार से प्रदर्शित किया जाएगा।
बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि यदि किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर विकल्प या उत्तर कुंजी के संबंध में कोई विसंगति सामने आती है तो वह अपनी आपत्ति को सुसंगत अभिलेख एवं सूचना के साथ ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने हेतु बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि व प्रश्न पुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा, जिसमें प्रत्येक अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र एवं उत्तर कुंजी देख सकेंगे। आपत्तियां समय सारिणी में निर्धारित अंतिम तिथि की रात 12 बजे तक भेजी जा सकेंगी।
परीक्षा की तिथि (दोनों पाली) आपत्तियां प्रस्तुत करने का समय
23 अगस्त 11 सितंबर से 15 सितंबर तक
24 अगस्त 12 सितंबर से 16 सितंबर तक
25 अगस्त 13 सितंबर से 17 सितंबर तक
30 अगस्त 14 सितंबर से 18 सितंबर तक
31 अगस्त 15 सितंबर से 19 सितंबर तक