राजनीतिराज्यहरियाणा

INLD-BSP गठबंधन ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए इंडियन नेशनल लोकदल और बसपा गठबंधन ने बुधवार देर रात अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे प्रताप चौटाला के बेटे रवि चौटाला की पत्नी सुनैना को फतेहाबाद से टिकट दिया गया है। वहीं आदित्य चौटाला को डबवाली से टिकट मिला है।

इसके अलावा टोहाना से कुणाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती, पुन्हाना से दया भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह वड़ैच, नीलोखड़ी से बलवान वाल्मिकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना (SC) से सूरजभान नारा को टिकट दिया गया है।

जुलाई में हुआ 53-37 सीटों पर गठबंधन
बसपा और इनेलो के बीच जुलाई में गठबंधन हुआ था। इसमें तय हुआ था कि बसपा 90 में से 37 सीटों और इनेलो 53 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

Related Articles

Back to top button