पंजाब सरकार ने राज्य की पंचायत कमेटियों को भंग कर दिया है। इस संबंध में सरकार के प्रधान सचिव की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। यहां बता दें कि प्रदेश की 74 पंचायत कमेटियों का कार्यकाल 10 सितंबर को खत्म हो चुका है।
सरकार ने पंचायत समितियों को ऐसे समय में भंग किया है जब पंचायत चुनाव की चर्चा चल रही है। उम्मीद है कि राज्य में जल्द ही पंचायत चुनाव हो सकते हैं। जो पंचायत समितियां भंग की गई हैं उनका कार्यकाल 10 सितंबर तक बनता है।
उनके चुनाव कराने या उनके कामकाज को चलाने के लिए एक प्रशासक लगाना आवश्यक हो गया था। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार जल्द ही ग्राम पंचायत चुनाव के साथ-साथ पंचायत कमेटी और जिला परिषद चुनाव भी करा सकती है। बता दें कि पंजाब में 13 हजार ग्राम पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं।