दिवाली पर राहत: चार अक्तूबर से 17 नवंबर तक चलेंगी 14 स्पेशल ट्रेनें
पूर्वांचल से दिल्ली व पंजाब के लिए मुरादाबाद होकर 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनका संचालन चार अक्तूबर से 17 नवंबर तक होगा। इन ट्रेनों के चलने से दशहरा, दिवाली व छठ पूजा पर घर जाने वाले यात्रियों को कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाएगा।
फिलहाल सैकड़ों यात्री कंफर्म टिकट की किल्लत से जूझ रहे हैं। रेल मंडल के मुरादाबाद, चंदौसी व बरेली स्टेशनों पर इन ट्रेनों का ठहराव होगा। यात्री अनारक्षित टिकट लेकर सफर कर सकेंगे। साथ ही बुकिंग की सुविधा भी रहेगी।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़कर संचालन करने का भी प्लान है। नवरात्र के दिनों में माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनारस से कटड़ा स्टेशन तक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
पद्मावत व अयोध्या एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
त्योहारों पर ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग लिस्ट के मद्देनजर रेलवे अतिरिक्त कोच लगा रहा है। मुरादाबाद से गुजरने वाली पद्मावत एक्सप्रेस व अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में एक-एक स्लीपर कोच लगाया जा रहा है।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (14207-08) प्रतापगढ़-दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में तीन अक्तूबर से 20 नवंबर तक, (14205-06) अयोध्या-दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस में चार अक्तूबर से 19 नवंबर तक एक-एक स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। इससे कई यात्रियों के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएंगे।
यह स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
- 04634-23 वैष्णो देवी-बनारस-वैष्णो देवी
- 04080-79 दिल्ली-बनारस-दिल्ली
- 04530-29 बठिंडा-बनारस-बठिंडा
- 04096-95 आनंदविहार-अयोध्या-आनंदविहार
- 04518-17 चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़
- 04060-59 आनंदविहार-जयनगर-आनंदविहार
04068-67 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली - 04044-43 आनंदविहार-गोरखपुर-आनंदविहार
- 04010-09 आनंदविहार-जोगबानी-आनंदविहार
- 04678-77 फिरोजपुर-पटना-फिरोजपुर
- 04211-12 बनारस-चंडीगढ़-बनारस
- 04312-11 हरिद्वार-हावड़ा-हरिद्वार
- 04313-14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर-हरिद्वार
- 04058-57 आनंदविहार-मुजफ्फरपुर-आनंदविहार