पीछे हटने को तैयार नहीं यूक्रेन, अब रूस के शस्त्रागारों पर किए ड्रोन हमले
यूक्रेन के ड्रोन हमले में रूस के एक और शस्त्रागार को भारी नुकसान हुआ है। यह शस्त्रागार रूस में सीमा से काफी अंदर स्थित है। शस्त्रागार में लगी आग से गोला-बारूद, मिसाइल और अन्य हथियारों में विस्फोट से बचाव के लिए नजदीक से गुजर रहे राजमार्ग पर 100 किलोमीटर लंबाई में आवागमन रोक दिया गया है।
यूक्रेन की सेना ने शुक्रवार-शनिवार की रात क्रीमिया और रूस पर हमले के लिए 100 से ज्यादा ड्रोन छोड़े थे। इनमें से ज्यादातर को रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने आकाश में नष्ट कर दिया लेकिन कुछ दर्जन ने बच गए। इन्हीं में से कुछ ड्रोन ने रूसी शस्त्रागार को निशाना बनाया।
यह शस्त्रागार यूक्रेन सीमा से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित टोरोपेट्स कस्बे में स्थित है। यह कस्बा रूस की राजधानी मॉस्को से 380 किलोमीटर की दूरी पर है।
शस्त्रागार में भीषण आग लगी
टेलीग्राम पर पोस्ट फोटो में शस्त्रागार में भीषण आग लगी दिखाई दे रही है। रूस के ही क्रैस्नोदर क्षेत्र में भी एक शस्त्रागार में आग लगने से मिसाइलों के फटने की सूचना है। इंटरनेट मीडिया पर वहां के फोटो और वीडियो दिखाई दे रहे हैं।