राज्यहरियाणा

सोनीपत में EPFO के एनफोर्समेंट ऑफिसर व असिस्टेंट कमिश्नर रिश्वत लेते गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो (ए.सी.बी.) की सोनीपत टीम ने सैक्टर-15 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ई.पी. एफ.ओ.) के असिस्टैंट कमिश्नर व एनफोर्समेंट अधिकारी 2 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं। आरोपियों के खिलाफ सोनीपत के सैक्टर-23 निवासी अधिवक्ता ने शिकायत दी थी। आरोप है कि निजी स्कूल की पी.एफ. संबंधी शिकायत को निपटाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।

अधिवक्ता मोहित ने ए.सी.बी. सोनीपत की टीम को बताया कि उनके मुवक्किल के विद्यालय के पी.एफ. संबंधी शिकायत का निपटारा करने के बदले में ई.पी.एफ.ओ. में कार्यरत एनफोर्समेंट ऑफिसर मुकेश खंडेलवाल तथा पी.एफ. विभाग के असिस्टैंट कमिश्नर निलांजन गुप्ता ने 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की है। उनसे पहले 15 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में 2 लाख रुपए में सौदा हुआ था। उनके खिलाफ रोहतक के एंटी करप्शन ब्यूरो में मुकद्दमा दर्ज किया था। इसके बाद उनके मुवक्किल की तरफ से वह रुपए लेकर गए थे। ए.सी.बी. के इंस्पैक्टर फतेह सिंह, ए.एस.आई. मंदीप व अन्य भी वहां पर जाल बिछाकर खड़े थे।

Related Articles

Back to top button