मध्यप्रदेशराज्य

पर्यटकों के लिए खुला पन्ना टाइगर रिजर्व

मध्य प्रदेश का पन्ना टाइगर रिजर्व अपने प्राकृतिक सौंदर्य और बाघों के लिए देश-विदेश में प्रसिद्ध है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य सभी को सम्मोहित करता है, यहां से बहने वाली केन नदी टाइगर रिजर्व की जंगल की सुंदरता और बढ़ा देती है। बीते कुछ महीने से बंद पन्ना टाइगर रिजर्व आज मंगलवार से पर्यटकों के लिए खुल गया है। सुबह फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने फीता काटकर पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया और टूरिस्टों को बधाई दी है। इस दौरान बड़ी संख्या में टूरिस्ट और गाइड मौजूद रहे।

बता दें कि पन्ना टाइगर रिजर्व समेत प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व 1 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खोल गए हैं। अब प्रकृति प्रेमी वन प्राणियों के रहस्वास कोर एरिया का पर्यटन कर वन्य प्राणियों का दीदार कर सकेंगे, इसके लिए पन्ना टाइगर रिजर्व ने विशेष तैयारियां की हैं। उम्मीद जताई कि इस बार का सीजन सर्वश्रेष्ठ रहेगा क्योंकि बाघों का कुनवा तेजी से बढा है लोगों को टाइगर खूब देखने को मिलेंगे।

विदेशी पर्यटकों की उत्सुकता
विदेश से भी पर्यटक बाघों का दीदार करने पहुंचे। रोमानिया से आई अना ने बताया कि उन्होंने पन्ना के प्राकृतिक सौंदर्य और बाघों की ख्याति सुनी थी, इसलिए वे यहां का वन्यजीवन देखने आईं।

स्थानीय पर्यटकों की प्रतिक्रियाएं
मुंबई से आए प्रवीण मनोज और प्रद्युम्न मिश्रा जैसे कई पर्यटकों ने भी पन्ना टाइगर रिजर्व की तारीफ की और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया।

गाइड्स की खुशी
टाइगर रिजर्व के गाइड जो तीन महीने से पार्क बंद होने के कारण बेरोजगार थे, अब अपनी रोजी-रोटी कमाने और पर्यटकों को जंगल की जानकारी देने के लिए उत्साहित हैं। पहले दिन से ही पार्क की सभी 35 जिप्सियां फुल बुक थीं, पर्यटकों ने बाघ और अन्य वन्यजीवन का दीदार किया।

Related Articles

Back to top button