राष्ट्रीय
तिरुपति लड्डू में ‘मिलावट’ मामले की SIT करेगी गहन जांच
आंध्र प्रदेश विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को कहा कि पिछली युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) सरकार के दौरान प्रसिद्ध तिरुपति लड्डू (पवित्र मिठाई) बनाने में कथित तौर पर पशु वसा के इस्तेमाल की गहन जांच की जाएगी।
एसआईटी प्रमुख सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि टीम तमिलनाडु स्थित एआर डेयरी की जांच करेगी, जिसने कथित तौर पर मिलावटी घी की आपूर्ति की थी। उन्होंने कहा कि तिरुपति ईस्ट पुलिस थाने में इसके खिलाफ दर्ज मामला पहले ही एसआईटी को स्थानांतरित कर दिया गया है।
त्रिपाठी के हवाले से टीडीपी सूत्रों ने सोमवार को बताया, “एसआईटी अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए तीन टीम बनाई हैं। हम मिलावटी घी के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति की जांच करेंगे और रिपोर्ट जमा करने के लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है।”