अध्यात्म

सूर्य ग्रहण के बाद राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान

जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, जिसकी वजह से पृथ्वी पर सूर्य की रोशनी नहीं पहुंच पाती है। इस घटना को सूर्य ग्रहण ( Surya Grahan 2024) कहा जाता है। सूर्य ग्रहण के दौरान लोगों के जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ता है। ऐसे में आप जातक अपनी राशि अनुसार दान कर इन अशुभ प्रभाव को दूर सकते हैं। मान्यता है कि सूर्य ग्रहण के बाद दान करने से जीवन की सभी तरह की समस्या दूर होती है।

राशि अनुसार दान

  • मेष राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद लाल रंग के वस्त्र का दान करें।
  • वृषभ राशि के सूर्य ग्रहण के बाद चावल, चीनी और दूध का दान करें।
  • मिथुन राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद साबुत मूंग का दान करें।
  • कर्क राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद सफेद रंग के वस्त्र का दान करें।
  • सिंह राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद गुड़, मूंगफली और मसूर दाल का दान करें।
  • कन्या राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद मौसमी फल एवं सब्जी का दान करें।
  • तुला राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद खीर बनाकर लोगों के मध्य वितरित करें।
  • धनु राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद केसर युक्त दूध राहगीरों के मध्य वितरित करें।
  • मकर राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद शनि मदिर में काले तिल और तेल भेंट करें।
  • कुंभ राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद गरीबों के मध्य कपड़े एवं चप्पल का दान करें।
  • मीन राशि के जातक सूर्य ग्रहण के बाद केले, बेसन के लड्डू और पेड़े का दान करें।

Related Articles

Back to top button