टेक्नोलॉजी

Vivo V40e की सेल लाइव: प्रीमियम डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा से लैस है स्मार्टफोन

Vivo ने हाल ही में अपने V-सीरीज पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। कंपनी ने प्रीमियम डिजाइन के साथ Vivo V40e को अपने लाइनअप में शामिल किया है। कंपनी ने फोन को 5,500 mAh बैटरी के साथ आने वाला भारत का सबसे पतला फोन भी बताया है। इसमें पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए स्टूडियो क्वालिटी ऑरा लाइट की पेशकश की गई है। आज यानी 2 अक्टूबर को इसकी पहली सेल लाइव हो रही है। सेल में स्मार्टफोन को ऑफर्स में खरीद पाएंगे। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं और इसकी कीमत कितनी है। सब यहां बताने वाले हैं।

Vivo V40e प्राइस और ऑफर्स
Vivo V40e दो कलर रॉयल ब्रॉन्ज और मिंट ग्रीन में आता है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। आज इसके लिए पहले सेल लाइव हो रही है। ग्राहक इसे वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और सभी पार्टनर रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं। पहली सेल में कई ऑफर्स भी मिलेंगे।

  • SBI और HDFC यूजर्स को 10 प्रतिशत फ्लैट 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस मिलेगा।
  • लेटेस्ट फोन को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट-ईएमआई पर खरीद सकते हैं।
  • इस पर ऑफलाइन भी कई तरह के ऑफर्स मिलेंगे।

Vivo V40e: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले:
Vivo V40e में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.77-इंच FHD+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन में MediaTek डाइमेंशन 7300 चिपसेट है जिसे LPDDR4X रैम और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा: Vivo V40e में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का अल्ट्रा-वाइड फ्रंट कैमरा है।

बैटरी, चार्जिंग: स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

OS: फोन में एंड्रॉइड 14 के साथ Funtouch OS 14 चलता है।

दूसरे फीचर्स: यह IP64 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और फोटो के लिए ऑरा लाइट के साथ आता है जो नोटिफिकेशन ब्लिंकर के रूप में भी काम करता है।

Related Articles

Back to top button