हरियाणा में आज रात से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 5 अक्टूबर यानी कल सूबे के 18 जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। इनमें 7 जिल ऐसे हैं, जहां 25 से 50% बारिश के आसार हैं। इनमें हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी शामिल हैं जबकि कैथल, करनाल, जींद, पानीपत, रोहतक, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, फरीदाबाद व पलवल में भी हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। चार अन्य जिलों पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में बारिश के कम आसार हैं।
जानें आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम के इस बदलाव से 7 अक्टूबर को फिर हल्की बारिश हो सकती है। आईएमडी चंडीगढ़ के निदेशक डॉ . सुरेंद्र पाल के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में रात के तापमान में 1.1 डिग्री की कमी आई है। अभी भी रात का तापमान 2.4 डिग्री तक ज्यादा है। हिसार में सबसे कम 21.6 डिग्री तापमान रहा, यहां 2 डिग्री कम है। जबकि नारनौल में रात का पारा सामान्य से 7 डिग्री ( 27 डिग्री ) तक ज्यादा हो चुका है।