पंजाबराज्य

धान के सीजन में पंजाब के किसानों के लिए अच्छी खबर

पंजाब के किसानों के लिए धान के सीजन में अच्छी खबर है। दरअसल,  डिप्टी कमिश्नर विनीत कुमार ने कहा कि जिले की मंडिया में धान की खरीद लगातार जारी है, जिसमें से कल शाम तक जिले की 68 मंडिया और 20 आरजी खरीद केंद्रों में लगभग 86131 टन धान की आमद हो चुकी है।

अलग-अलग सरकारी एजेंसियों द्वारा 62877 टन धान की खरीद की गई है। इन खरीद केन्द्रों में लगभग 5100 टन धान की धान की लिफ्टिंग की जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिले के 4953 किसानों को 64.18 करोड़ में से 62.35 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है। उपायुक्त ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे सूखा धान ही बाजार में लाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने किसानों से पराली न जलाकर पर्यावरण में योगदान देने की भी अपील की।

उधर, पंजाब भर में स्टोरेज की कमी के कारण धान की लिफ्टिंग ना होने के कारण किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध के बीच केंद्र सरकार ने पंजाब के लिए 22 लाख मीट्रिक टन की नई स्टोरेज सुविधा को प्रवानगी दे दी है, जिसमें पंजाब स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन जल्द ही टैंडर जारी करेगी। 

Related Articles

Back to top button