पंजाबराज्य

CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम की डेटशीट

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार CBSE ने 10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं (Practical examinations) की डेट जारी कर दी है। यह डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की गई है।

आपको बता दें कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड 2025 की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी से शुरू होंगी और थ्योरी एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे। वहीं कहा गया है कि सीबीएसई (CBSE) विंटर बाउंड स्कूल 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच सीबीएसई बोर्ड 2025 प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित करेंगे। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “कक्षा X और XI के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं और बोर्ड की वार्षिक थ्योरी परीक्षाएं क्रमशः 01/01/2025 और 15/02/2025 से शुरू होने वाली हैं।”

इसके साथ ही CBSE ने सभी विषयों के प्रैक्टिकल, और आंतरिक मूल्यांकन के अंक वितरण से संबंधित विस्तृत जानकारी भी वेबसाइट पर जारी की है। बोर्ड का कहना है कि सभी स्कूल सही तरीके से अंक अपलोड करें और एक बार अपलोड किए गए अंकों में दोबारा कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button