राष्ट्रीय

देश के पहले ‘आयरनमैन’ सांसद बने तेजस्वी सूर्या, साढ़े 8 घंटे में 113km दूरी नापी

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने आयरनमैन 70.3 ट्रायथलान चैलेंज पूरा कर इतिहास रचा है। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले देश के पहले सांसद बन गए हैं। गोवा में आयोजित 70.3 ट्रायथलान चैलेंज में 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल है। तेजस्वी ने ये तीनों सेगमेंट 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकेंड में पूरे किए। जिसकी कुल दूरी 113 किमी है।

इस चैलेंज में दुनियाभर से 1200 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस उपलब्धि के लिए सूर्या को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, सराहनीय उपलब्धि! मुझे यकीन है कि यह कई युवाओं को फिटनेस संबंधित गतिविधियों के लिए प्रेरित करेगा।सूर्या ने 1.9 किमी की तैराकी 57:24 मिनट में पूरी की। 4:06:41 घंटे में 90 किमी साइकिल चलाया। उन्होंने हाफ मैराथन 2:56:30 घंटे में पूरी की।

‘मैंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए ट्रेनिंग की’
इससे पहले, 2022 में सूर्या रिले टीम का हिस्सा रहते हुए 90 किमी साइकिलिंग सेगमेंट पूरा कर चुके हैं। सूर्या ने एक्स पर पोस्ट किया, पिछले चार महीनों में, मैंने अपनी फिटनेस में सुधार करने के लिए ट्रेनिंग की है। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मैंने यह चुनौती पूरी कर ली है।

सूर्या ने चैलेंज पूरा करने के लिए प्रेरणा का श्रेय फिट इंडिया मूवमेंट को दिया। उन्होंने युवाओं से फिटनेस गतिविधि और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने का आग्रह किया। फिट इंडिया मूवमेंट को पीएम मोदी ने फिटनेस को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने के उद्देश्य से शुरू किया था ।

Related Articles

Back to top button