हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को लेकर लुधियाना के डिप्टी कमिश्नर (DC) जितेंद्र जोरवाल ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Halwara International Airport) पर सभी लंबित सिविल कार्यों को अगले 10 दिनों के भीतर पूरा किया जाए।
डिप्टी कमिश्नर ने भारतीय वायु सेना, लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.), पब्लिक हैल्थ, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई), एन.एच.ए.आई. और ड्रेनेज अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान पेंडिंग कामों में तेजी लाने की बात पर जोर दिया है।
डी.सी. ने नोट किया कि अंदरूनी सड़कों का निर्माण, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं, परिसर में रोशनी, टर्मिनल भवन, सब-स्टेशन, सीवेज उपचार संयंत्र (एस.टी.पी.), बागवानी, शौचालय ब्लॉक और पार्किंग के निर्माण सहित कई कार्य पहले ही पूरे हो चुके हैं। उन्होंने विभागों के प्रमुखों को बाकी रचे कामों को जल्द पूरा करने की अपील की। उन्होंने अगले हफ्ते संबंधित विभागों के अधिकारियों से साइट पर सभी कामों का जायजा लेने का भी ऐलान किया।