अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले ही 6 करोड़ मतदाताओं ने डाला वोट
अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव है। मगर उससे पहले ही लगभग छह करोड़ अमेरिकी मतदाता वोट डाल चुके हैं। इन मतदाताओं ने मेल या व्यक्तिगत रूप से मतदान करके अपने मत का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी मतदाता रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस में किसी एक को अपना अगला राष्ट्रपति चुनेंगे।
अमेरिका में पांच नवंबर को राष्ट्रपति का चुनाव है। मगर उससे पहले ही लगभग छह करोड़ अमेरिका मतदाता वोट डाल चुके हैं। इन मतदाताओं ने मेल या व्यक्तिगत रूप से मतदान करके अपने मत का इस्तेमाल किया है। अमेरिकी मतदाता रिपब्लिकन प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट कमला हैरिस में किसी एक को अपना अगला राष्ट्रपति चुनेंगे। हालांकि मेल के माध्यम से हुई वोटिंग की वजह से चुनाव परिणाम देरी से आने की उम्मीद है।
ट्रंप और हैरिस के बीच कड़ा मुकाबला
सीएनएन के सर्वे के मुताबिक जॉर्जिया और उत्तरी कैरोलिना में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। जॉर्जिया में ट्रंप के पक्ष में 48 फीसदी मतदाता हैं। वहीं हैरिस को 47 प्रतिशत लोगों का समर्थन प्राप्त है। दोनों के बीच महज एक फीसदी का अंतर है। अगर उत्तरी कैरोलिना की बात करें तो यहां कमला हैरिस को 48 और ट्रंप को 47 फीसदी मतदाताओं का समर्थन मिलता दिख रहा है।
उत्तरी कैरोलिना और जॉर्जिया में अश्वेत मतदाता कॉलेज स्नातक लगभग बंटे हैं। उत्तरी कैरोलिना में 50 और जॉर्जिया में 46 फीसदी स्नातक मतदाता कमला हैरिस के साथ हैं। वहीं ट्रंप को उत्तरी कैरोलिना में 47 और जॉर्जिया में 48 फीसदी स्नातक मतदाता का साथ मिल रहा है।
तीन चुनाव से उत्तरी कैरोलिना रिपब्लिकन के साथ
2008 में उत्तरी कैरोलिना ने बराक ओबामा का समर्थन किया था। मगर पिछले तीन राष्ट्रपति चुनाव में यहां रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है। 2020 चुनाव में भी ट्रंप ने जो बाइडन के खिलाफ जीत दर्ज की थी।
28 साल बाद डेमोक्रेट ने जीता था जॉर्जिया का रण
चार साल पहले जॉर्जिया में राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक फीसदी से भी कम के अंतर से डोनाल्ड ट्रंप को हराया था। मगर जॉर्जिया में बाइडन की यह जीत ऐतिहासिक थी। इसकी वजह यह है कि 1992 में पहली बार डेमोक्रेट उम्मीदवार बिल क्लिंटन जीते थे। 2020 में 28 साल बाद डेमोक्रेट उम्मीदवार के तौर पर बाइडन ने पहली जीत दिलाई।
कमला को कम मिल रहा भारतीय अमेरिकियों का साथ
एक सर्वेक्षण से यह भी सामने आया है कि कमला हैरिस को भारतीय अमेरिकी मतदाताओं का समर्थन कम मिल रहा है। जबकि भारतीय अमेरिकी मतदाताओं को डेमोक्रेटिक पार्टी का परंपरागत वोटर माना जाता है। कार्नेगी एंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के सर्वे के मुताबिक कमला हैरिस को जो बाइडन की तुलना में कम भारतीय अमेरिका मतदाताओं के वोट मिलने की संभावना है।