पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो रेलवे लाइन से थोड़ी दूरी पर बियर व शीतल पेयजल की खाली बोतल, नमकीन व कुरकुरे के पैकेट पड़े थे। इतना ही नहीं, लग रहा है कि मृतक ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका।
रोहतक के कलानौर व मोखरा फाटक के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक युवक की हत्या करके शव फेंका गया है। सिर में पत्थर में चोट के निशान व गले में कपड़ा बंधा हुआ है। शक है कि किसी ने बेरहमी से युवक की हत्या कर शव रेलवे लाइन पर लाकर फेंक दिया। कार्रवाई को लेकर कलानौर, बहुअकबरपुर व जीआरपी जांच पड़ताल में लगी हैं।
पुलिस के मुताबिक सुबह सात बजे रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि कलानौर व मोखरा के बीच फाटक के पास एक युवक का नग्न हालत में शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि थोड़ी दूरी पर खाली खेत में मृतक की चप्पल पड़ी थी। ऐसे में लग रहा था कि किसी ने रेलवे फाटक से दूर पहले युवक की हत्या की इसके बाद शव ट्रैक के नजदीक लाकर फेंक दिया।
मामले की सूचना बहुअकबरपुर व कलानौर पुलिस को भी दी गई, ताकि तय हो सके कि किस थाना एरिया में हत्या हुई है। इसके बाद एफएसएल एक्सपर्ट डॉक्टर सरोज दहिया को बुलाया गया। शव की जांच की तो पता चला कि मृतक को पहले बेरहमी से पीटा गया है। क्योंकि शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान बने हुए थे।
इसके बाद उसकी सिर में पत्थर या भारी वस्तु से वार किया गया। इसके साथ कपड़े से गला घोंटा गया। क्योंकि गले में कपड़ा बंधा मिला है। मृतक के हाथ पर केवल पीके तोमर लिखा हुआ था। अब पुलिस पता लगा रही है कि इस नाम का युवक लापता तो नहीं था। जिले के सभी थानों के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी सूचना दी गई है।
थोड़ी दूरी मिली बियर की खाली बोतल
पुलिस ने घटनास्थल की जांच की तो रेलवे लाइन से थोड़ी दूरी पर बियर व शीतल पेयजल की खाली बोतल, नमकीन व कुरकुरे के पैकेट पड़े थे। इतना ही नहीं, लग रहा है कि मृतक ने बचने के लिए भागने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। खाली खेत में थोड़ी दूरी पर उसकी चप्पल मिली है। साथ ही मिट्टी में बने निशान से लग रहा है कि मृतक ने बचने के लिए काफी हाथ-पैर मारे हैं। उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी हुई है।