खेल

यूपी अंडर-19 टीम घोषित, सहारनपुर का खिलाड़ी बना कप्तान; प्रयागराज का विकेटकीपर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए यूपी टीम की घोषणा हो गई है। टीम की कप्तानी इस बार धाकड़ बल्लेबाज मो. अमान को सौंपी गई है। टीम में चार नेट गेंदबाज के साथ 11 अतिरिक्त खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। जो बोर्ड ट्राफी में उप्र की टीम के साथ रहेंगे। 6 को यूपी अपना पहला मैच खेलेगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के लिए यूपी टीम की घोषणा हो गई है। टीम की कप्तानी इस बार धाकड़ बल्लेबाज मो. अमान को सौंपी गई है। 18 सदस्यीय टीम में शहर से अमन चौहान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे, जो टीम में अपनी जगह बनाने में सफल हुए।

यूपी की टीम में गाजियाबाद के चार, लखनऊ और प्रयागराज के तीन तथा सहारपुर और मेरठ के दो-दो खिलाड़ी चुने गए हैं। घरेलू सीरीज में यूपी की टीम छह नवंबर को बरेली में मध्य प्रदेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने तीन दिवसीय ट्रायल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया।

11 अतिरिक्त खिलाड़ियों का हुआ है चयन
टीम में चार नेट गेंदबाज के साथ 11 अतिरिक्त खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है। जो बोर्ड ट्राफी में उप्र की टीम के साथ रहेंगे। टीम के कप्तान बने मो. अमान इससे पहले भी वीनू मांकड़ ट्राफी में उप्र की कमान संभाल चुके हैं। यूपीसीए के सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि यूपीसीए की ओर से ट्रायल मैच ग्रीन पार्क, कमला क्लब और गंगा बैराज मैदान में खेले गए थे। इसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन को जूनियर चयन समिति ने परखा और उन्हें टीम में जगह दी।

इस प्रकार है उप्र की टीम
कप्तान सहारनपुर के मो. अमान, उप कप्तान गाजियाबाद के भव्य गोयल, अर्जुन, सक्षम राय, तुष्य नमन मेरठ के यशु प्रधान, अंकुर शर्मा, सहारनपुर के वेंजत राणा, कानपुर के अमन चौहान, कुशाग्र सिंह, प्रयागराज के विकेटकीपर शिवांश यादव, अभिनव मिश्रा और कृष्ण कुमार सिंह, गौतमबुद्ध नगर के अक्षय दुबे, मुरादाबाद के अक्षू, लखनऊ के आदित्य कुमार सिंह, आसिफ अली, इटावा के देवांश चतुर्वेदी।

नेट गेंदबाज:- गौरांश जोहर, सुजीत गिरी, लोकेश दुबे, कार्तिकेय वार्ष्णेय।

अतिरिक्त खिलाड़ी:- कार्तिकेय सिंह, भावी शर्मा, राहुल सिंह, हर्ष पाण्डेय, विकास यादव, इंजमाम, माधव वशिष्ठ, अनिमेश मिश्रा, कुलदीप कृष्णा, सारंगनाथ त्रिपाठी, शिवम

Related Articles

Back to top button