जीवनशैली

8 फल जो शरीर में कभी भी नहीं होने देंगे विटामिन-बी6 की कमी

विटामिन-बी के कई प्रकार होते हैं जिनमें से एक विटामिन-बी6 है। विटामिन-बी6 हमारी सेहत के लिए काफी जरूरी होता है। ये (पाइरिडॉक्सिन) मेटाबॉलिज्म नर्वस सिस्टम और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है। इसकी कमी से थकान चिड़चिड़ापन और एनीमिया हो सकता है। इसलिए यहां हम कुछ ऐसे फलों (Fruits For Vitamin-B6) के बारे में बता रहे हैं जिनसे इसकी कमी पूरी की जा सकती है। आइए जानें।

विटामिन-बी हमारे शरीर के लिए एक जरूरी पोषक तत्व है, जो कई तरह के विटामिन्स का समूह है। जिसमें बी1, बी2, बी3, बी5, बी6, बी7, बी9 और बी12 शामिल हैं। ये हमारे शरीर को स्वस्थ बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिसमें विटामिन बी6 (पाइरिडॉक्सिन) शरीर में प्रोटीन,मेटाबॉलिज्म, नर्वस सिस्टम और इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने वाला पोषक तत्व है। इसकी कमी (Vitamin-B Deficiency) से थकान, कमजोरी, चिड़चिड़ापन और एनीमिया जैसी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। इसलिए शरीर में इसकी कमी होने की वजह से मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। कुछ फल (Fruits For Vitamin-B6) ऐसे हैं जिनका नियमित सेवन करने से शरीर में कभी भी विटामिन-बी6 की कमी नहीं होती है। आइए जानते हैं इन फलों के बारे में।

विटामिन-बी6 से भरपूर फल

केला- विटामिन-बी6 से भरपूर केला दिमाग के स्वास्थ्य और मूड को सुधारने में मदद करता है। मीडियम साइज का एक केला हमें 0.4 मिलीग्राम विटामिन-बी6 प्रदान करता है। यह पाचन को भी बढ़ावा देता है और ऊर्जा भी प्रदान करता है।

पपीता- पपीता एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ साथ विटामिन-सी और विटामिन-बी6 का अच्छा स्रोत है। एक कप पपीता खाने से 0.1 मिलीग्राम विटामिन-बी6 की प्राप्ति होती है, जो इम्यून पावर को बढ़ाता है और पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखता है।

तरबूज- इसमें पानी की अधिकता के साथ-साथ विटामिन-बी6 की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो शरीर में ऊर्जा बढ़ाने और हाइड्रेशन बनाए रखने में सहायक है, और मानसिक स्वास्थ्य और इम्यून पावर को मजबूत बनाता है।

स्ट्रॉबेरी- स्ट्रॉबेरी विटामिन-बी6 और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है, जो स्किन हेल्थ को बनाए रखती है और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देती है।

नारियल- ताजे नारियल का सेवन शरीर में बी6 की मात्रा को बनाए रखता है, जो ऊर्जा बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म को तेज करने में सहायक होता है।

संतरा- संतरा विटामिन-सी और बी6 का बेहतरीन स्रोत है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाता है और स्किन को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है।

अनानास- अनानास में पाचन सुधार के गुण और विटामिन-बी6 की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो तनाव कम करने में सहायक है और मांसपेशियों की थकान को दूर करता है।

आम- आम विटामिन-बी6 का बहुत अच्छा स्रोत है, जो शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और हार्ट को हेल्दी बनाए रखता है।
इन फलों का नियमित सेवन न केवल विटामिन-बी6 की कमी को दूर रखता है, बल्कि पूरे स्वास्थ्य को फायदा मिलता है।

Related Articles

Back to top button