दिल्लीराज्य

पुलिस को बदमाशों की खुली चुनौती: दिल्ली में रंगदारी का दौर फिर शुरू

नांगलोई की वारदात में गोलीबारी करने वाले शूटरों ने एक पर्चा छोड़ी। पर्ची में गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा है और 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। दिल्ली पुलिस ने शूटरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, मगर सोमवार देर शाम तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा था।

दिल्ली में कुछ दिनों की शांति के बाद फिर रंगदारी का दौर शुरू हो गया है। बाहरी दिल्ली के नांगलोई में तीन बदमाशों ने फर्नीचर की दुकान पर और बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिल्ली पुलिस को फिर खुली चुनौती दे डाली। हालांकि इन दोनों वारदात में कोई हताहत नहीं हुआ।

नांगलोई की वारदात में गोलीबारी करने वाले शूटरों ने एक पर्चा छोड़ी। पर्ची में गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा है और 10 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। दिल्ली पुलिस ने शूटरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, मगर सोमवार देर शाम तक बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लगा था। स्थानीय पुलिस के अलावा दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ व अपराध शाखा की टीमें शूटरों की तलाश में लगी हुई थीं। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने वारदात होने की पुष्टि की है।

नांगलोई : दस करोड़ की रंगदारी मांगी, पर्ची में अंकेश लाकड़ा का नाम
बाहरी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे पुलिस को नांगलोई में स्थित लक्ष्य प्लाईवुड के कार्यालय पर बदमाशों के गोलीबारी करने की सूचना मिली थी। स्थानीय पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व विशेष प्रकोष्ठ की टीमें मौके पर पहुंचीं। कार्यालय के भीतर करीब दस राउंड गोलियां चलाई गई थीं। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया था।

पीड़ित व्यवसायी ने शिकायत में कहा कि वह अपनी दुकान में थे, तभी तीन युवक मुंह ढककर दुकान में आए और एक पर्ची रखने के बाद हवा में 10 गोलियां बरसा दीं। गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। वारदात के बाद बदमाश स्कूटी से भाग गए। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बदमाशों ने जो पर्ची फेंकी है उस पर गोगी गैंग के बदमाश अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा हुआ है। वह मुंडका का रहने वाला है। फिलहाल जेल में बंद है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पीड़ित से दस करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। हालांकि पुलिस अधिकारिक रूप से रंगदारी मांगने की बात से इन्कार कर रही है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।

गोगी गिरोह को चला रहा टुंडा
रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी के मारे जाने के बाद गोगी गिरोह की कमान दीपक बॉक्सर ने संभाल ली थी। इस समय गोगी गिरोह को योगेश टुंडा चला रहा है। योगेश टुंडा तिहाड़ जेल में बंद है। योगेश टुंडा ने जेल में बंद अपने साथियों के साथ तिहाड़ में टिल्लू ताजपुरिया की पीटकर हत्या कर दी थी।

अलीपुर : रंगदारी के लिए गोलीबारी किए जाने की आशंका
दिल्ली पुलिस नांगलोई में प्लाईवुड कारोबारी की दुकान पर गोलीबारी के मामले की जांच ही कर रही थी कि बदमाशों ने अलीपुर के बुढपुर में गोयल प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। दोपहर करीब 3 बजे पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय पर गोलीबारी होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

पीड़ित ने बताया कि उनका कार्यालय पीछे की तरफ है। करीब पौने तीन बजे वह पीछे कार्यालय में दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उनके कार्यालय के बाहरी कमरे में तीन से चार गोलियां चलने की आवाज आई। गोली चलते ही वह बाहर निकले, लेकिन तब तक तीन युवक स्कूटी से जाते दिखे। बाद में पता चला कि बदमाशों ने हवा में गोलीबारी की थी। उन्होंने आशंका जताई कि गोलीबारी के दौरान वह कार्यालय में मौजूद होते तो उनकी हत्या भी कर सकते थे। पुलिस की क्राइम और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कुछ साक्ष्य हासिल किए हैं। पुलिस ने रंगदारी मांगने को लेकर गोलीबारी किए जाने की आशंका जताई है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों जगहों पर एक ही गैंग के बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि बदमाशों ने पीड़ित के पास न तो पर्ची फेंकी है और न ही उनके पास कोई फोन आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों का कहना है कि रंगदारी के लिए ही फायरिंग की गई है।

लॉरेंस से जुड़ा है जितेंद्र गोगी गिरोह
जितेंद्र गोगी गिरोह लॉरेंस से जुड़ा हुआ है। गैंगस्टर दो गुटों में बंट गए हैं। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह में इस समय जितेंद्र गोगी, काला जठेड़ी, सुबे गुजर व आनंदपाल गिरोह शामिल हैं। जितेंद्र गोगी गिरोह बाहरी दिल्ली में सक्रिय है। पिछले महीने दिल्ली में महिपालपुर, नारायणा व नांगलोई समेत चार जगहों पर रंगदारी के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इनमें से कुछ जगहों पर लॉरेंस बिश्नोई और दो जगहों पर हिमांशु भाऊ ने रंगदारी मांगी थी।

Related Articles

Back to top button