अन्तर्राष्ट्रीय

राष्ट्रपति चुनाव में व्यस्त हुआ US तो गुर्राया उत्तर कोरिया

जापान के रक्षा मंत्री ने उत्तर कोरिया की इस हरकत पर बयान भी जारी किया है। उन्होने कहा कि उत्तर कोरिया की सात मिसाइलें करीब 100 किमी की ऊंचाई पाकर 400 किलोमीटर दूर तक गिरीं। हालांकि, यह जापान तक नहीं पहुंचीं।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं। डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को वोटिंग शुरू होने से पहले जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। इस बीच अमेरिका से करीब 10 हजार किलोमीटर दूर उत्तर कोरिया ने इस मौके के बीच अपने पड़ोसियों को धमकाना जारी रखा है। मंगलवार को ही उत्तर कोरिया की तरफ से छोटी रेंज की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। इन मिसाइलों से किसी देश को निशाना नहीं बनाया गया, हालांकि यह सभी कोरियाई प्रायद्वीप और जापान के बीच समुद्र में गिरीं। इसके चलते जापान को अलर्ट तक जारी करना पड़ा।

जापान के रक्षा मंत्री ने उत्तर कोरिया की इस हरकत पर बयान भी जारी किया है। उन्होने कहा कि उत्तर कोरिया की सात मिसाइलें करीब 100 किमी की ऊंचाई पाकर 400 किलोमीटर दूर तक गिरीं। हालांकि, यह जापान तक नहीं पहुंचीं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया की इन हरकतों से जापान की शांति और सुरक्षा पर खतरा पैदा होता है और यह क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चेतावनी जैसा है।

दक्षिण कोरिया ने भी उत्तर कोरिया की तरफ से इन बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च पर करीब से निगाह रखी और अपने निगरानी तंत्र को अलर्ट कर दिया। दक्षिण कोरिया को चिंता है कि उत्तर कोरिया की मिसाइलें उसके क्षेत्र में कई अहम केंद्रों को निशाना बना सकती हैं, जिनमें अमेरिकी सैन्य अड्डे भी हो सकते हैं।

उत्तर कोरिया के आईसीबीएम परीक्षण के बाद से तनाव में माहौल
उत्तर कोरिया की तरफ से हाल ही में देश की सबसे नई इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया था। कुछ रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि यह बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिका तक पहुंच सकती है। इसके जवाब में अमेरिका ने दक्षिण कोरिया और जापान के साथ मिलकर रविवार को बी-1बी बॉम्बर विमान उड़ाए थे। इसका उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन की बहन किम यो जोंग ने विरोध किया था। उन्होंने विरोधियों पर सैन्य स्तर पर धमकियों के जरिए तनाव बढ़ाने का आरोप लगाया था।

दक्षिण कोरिया के अधिकारियों का कहना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच उत्तर कोरिया की इस तरह की हरकत सिर्फ वॉशिंगटन का ध्यान अपनी तरफ खींचने पर है। इससे पहले दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसी ने पिछले हफ्ते ही अनुमान लगाया था कि उत्तर कोरिया ने अपने सातवें परमाणु टेस्ट की तैयारी पूरी कर ली है।

Related Articles

Back to top button