अध्यात्म

तुलसी विवाह पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर

पंचांग के अनुसार, इस बार तुलसी विवाह का पर्व 13 नवंबर को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि सच्चे मन से तुसली माता की उपासना करने से जातक को धन लाभ के योग बनते हैं। अगर आप अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो तुलसी विवाह के दिन इस लेख में दिए गए उपाय जरूर करें। इन उपाय को करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

तुलसी विवाह शुभ मुहूर्त (Tulsi Vivah Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी 12 नवंबर को है। इसके अगले दिन तुलसी विवाह मनाया जाएगा। हालांकि, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि की शुरुआत 12 नवंबर को शाम 04 बजकर 04 मिनट पर होगी। वहीं, समापन 13 नवंबर को दोपहर 01 बजकर 01 मिनट होगा। उदया तिथि की गणना के अनुसार, 13 नवंबर को तुलसी विवाह मनाया जाएगा। 

ब्रह्म मुहूर्त – 05 बजकर 56 मिनट से 05 बजकर 49 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 53 मिनट से 02 बजकर 36 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 28 मिनट से 05 बजकर 55 मिनट तक

तुलसी के उपाय

अगर आप तुलसी माता का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो तुलसी विवाह के दिन विधिपूर्वक से जगत के पालनहार भगवान विष्णु और मां तुलसी की उपासना करें। कच्चे दूध में तुलसी दल मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इस समय निम्न मंत्र का पाठ करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से धन संबंधी समस्या से छुटकारा मिलता है।

तुलसी श्रीर्महालक्ष्मीर्विद्याविद्या यशस्विनी।

धर्म्या धर्मानना देवी देवीदेवमन: प्रिया।।

लभते सुतरां भक्तिमन्ते विष्णुपदं लभेत्।

तुलसी भूर्महालक्ष्मी: पद्मिनी श्रीर्हरप्रिया।।

अगर आपके विवाह में कोई बाधा आ रही है, तो तुलसी विवाह के दिन सुबह स्नान करने के बाद साफ वस्त्र धारण करें और तुलसी माता की पूजा करें। पौधे में केसर मिश्रित दूध चढ़ाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से जातक को मनचाहा वर विवाह मिलता है और जल्द विवाह के योग बनते हैं।

अगर आप जीवन में आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए तुलसी विवाह के दिन तुलसी के पत्तों को साफ लाल कपड़े में बांधें। इसे तिजोरी या पर्स में रख लें। मान्यता है कि इस टोटके को करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और जातक को जीवन में धन की कमी नहीं होती है।

Related Articles

Back to top button