अपराधदिल्लीराज्य

उत्तरी दिल्ली में स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारकर बच्चे पर चढ़ाई कार

इसके बाद आरोपी चालक आठ वर्षीय बच्चे पर कार चढ़ाते हुए फरार हो गया। हादसा रूपनगर थाने के शक्ति नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। इस मामले में अभी तक आरोपी कार चालक पुलिस की पकड़ से दूर है। हादसे में आठ वर्षीय अभिनव की मौत हो गई।

उत्तरी दिल्ली इलाके में बुधवार देर रात कार ने स्कूटी सवार पिता और पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपी चालक आठ वर्षीय बच्चे पर कार चढ़ाते हुए फरार हो गया। हादसा रूपनगर थाने के शक्ति नगर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ। इस मामले में अभी तक आरोपी कार चालक पुलिस की पकड़ से दूर है। हादसे में आठ वर्षीय अभिनव की मौत हो गई। वहीं उसके पिता संजय का उपचार चल रहा है।

घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के परिजनों ने सड़क को जाम कर दिया। करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद पुलिसकर्मियों के आश्वासन के बाद वह सड़क से हटे। डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे हादसे की जानकारी मिली। बताया गया कि शक्ति नगर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार कार चालक स्कूटी सवार पिता-पुत्र को टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि घायलों को सिविल लाइंस स्थित ट्रामा सेंटर भर्ती कराया गया है। वहां पर पता चला कि अभिनव की मौके पर ही मौत हो गई है।

पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआत जांच के दौरान घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी खराब मिले लेकिन एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है जिसमें कार चालक स्कूटी को टक्कर मारकर बच्चे के ऊपर कार चढ़ाता हुआ दिखाई दिया। लेकिन इसमें कार के नंबर की पहचान नहीं हो पा रही है।

किसी ने भी नहीं की मदद, चालक की गिरफ्तारी की मांग, जाम लगाया
संजय ने बताया कि हादसा होने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हुए, वहीं उनके बेटा अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। उसके शरीर से खून निकल रहा था। आसपास काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की। काफी देर बाद उन्होंने खुद अपने घर पर फाेन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन आए और अस्पताल लेकर गए। घटना के अगले दिन आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मृतक के परिजनों ने शक्ति नगर की सड़क करीब एक घंटे तक जाम कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपी कार चालक के साथ साठगांठ कर ली है। हंगामा बढ़ता देख मौके पर क्षेत्र के विधायक और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुुंचे और परिजनों को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद सड़क खाली की गई।

18 साल की मिन्नतों के बाद मिली थी खुशी, एक पल में छिन गई
रूपनगर में हुए सड़क हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को ऐसा गम दिया, जिसकी भरपाई अब कभी नहीं हाे पाएगी। हादसे में जिस आठ साल के अभिनव की मौत हुई है, उसे पाने के लिए परिवार ने 18 साल तक मिन्नतें मांगी थीं। शादी के इतने लंबे समय बाद संतान का जन्म होने पर परिवार बेहद खुश था, लेकिन किसी को भी नहीं पता था कि यह खुशी एक पल में छीन ली जाएगी।

अभिनव के पिता संजय के भाई सचिन ने बताया कि संजय ऑटो चालक हैं और सुबह घरों में समाचार पत्र पहुंचाने का भी काम करते हैं। संजय की शादी वर्ष 1999 में राजकुमारी के साथ हुई थी। शादी के 18 साल बाद वर्ष 2017 में अभिनव का जन्म हुआ था। वह परिवार में सबका चहेता था और संत नगर स्थित सेंट जोन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था। अभिनव की मौत की खबर सुनकर मां राजकुमारी सदमे में है। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वह विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि अभिनव की मौत हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button