50MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज वाले फोन पर डील
Vivo V40 5G 7 अगस्त को भारत में लॉन्च हुआ था। इस फोन को फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है। इस पर चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहा है। फोन में 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5500 mAh की बैटरी दी गई है। इसे तीन कलर ऑप्शन में शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है।
नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं और बजट 35 से 40 हजार के बीच है, तो आपके लिए Vivo V40 अच्छा साबित हो सकता है। इस फोन को कंपनी ने अगस्त में लॉन्च किया था। इसे फ्लिपकार्ट से बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 50MP सेल्फी कैमरा और 5500 mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। इसमें कैमरा यूनिट के पास ऑरा लाइट भी दी गई है। फोन का डिजाइन देखने में आकर्षक लगता है। इसमें क्या स्पेसिफिकेशन ऑफर किए गए हैं। यहां बताने वाले हैं।
Vivo V40 5G: प्राइस और ऑफर
वीवो के मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन को खरीदने पर फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। किसी भी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड पर 2500 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस पर नो-कॉस्ट-ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद है।
इसे ग्राहक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। इसके 256 जीबी वेरिएंट पर 23,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, अगर पुराने फोन की कंडीशन सही है तो प्रभावी कीमत काफी कम हो जाएगी।
8GB+256GB- 34,999 रुपये
8GB+256GB- 36,999 रुपये
12GB+512GB- 41,990 रुपये
कलर- स्मार्टफोन Ganges Blue, Lotus Purple और Titanium Grey कलर में आता है।
Vivo V40: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले- इस फोन में 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। इसे HDR10+ सपोर्ट और 1260 x 2800 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिला हुआ है।
प्रोसेसर- फोन में परफॉर्मेंस के लिए 4nm आर्किटेक्चर बेस्ड Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट लगाया गया है, जो Adreno 720 जीपीयू के साथ काम करता है। इसमें UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है।
कैमरा- स्मार्टफोन फोटोग्राफी के लिहाज से दमदार है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है। रियर पैनल पर 50MP का प्राइमरी और 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग- इसमें 80W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,500 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इसे IP68 की रेटिंग मिली हुई है। फोन 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक डूबा रह सकता है। साथ ही धूल कणों से सेफ्टी के लिए भी कंपनी ने इंतजाम किया है।