अक्षय कुमार की जगह ‘सिंह इज किंग’ में नजर आएंगे ये अभिनेता
अक्षय कुमार की ‘सिंह इज किंग’ फिल्म के सीक्वल के लिए निर्माता तैयारी में जुट गए हैं। इस फिल्म में रणवीर सिंह को अक्षय कुमार की जगह कास्ट करने के बारे में निर्माता सोच रहे हैं।
निर्माता शैलेंद्र सिंह की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ में अक्षय कुमार नजर आए थे। एक बार फिर शैलेंद्र सिंह के साथ विपुल अमृतलाल शाह भी सह निर्माता के तौर पर इस फिल्म का सीक्वल बनाने की सोच रहे हैं। इस मामले पर खबरें हैं कि फिल्म में अक्षय कुमार की जगह निर्माता किसी अन्य कलाकार को शामिल करने की सोच रहे हैं। इसके कारण अक्षय के फैंस थोड़े निराश हो गए हैं।
टाइटल मिलने में लग गए 12 साल
मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो शैलेंद्र सिंह को इस टाइटल पर दोबारा का करने में 12 साल लग गए। हालांकि, उन्हें दोबारा ये टाइटल मिल गया। सिंह इज किंग 2 या सिंह इज किंग रिटर्न हो सकता है। इस फिल्म की शूटिंग में एब वे देरी नहीं करना चाहते हैं।
शैलेंद्र सिंह ने शुरू कर दिया फिल्म पर काम
शैलेंद्र सिंह ने बातचीत में बताया कि मैंने अक्षय कुमार को यह टाइटल उपहार में दिया था और उन्होंने इसका दूसरा भाग बनाने की कोशिश की, लेकिन मैंने उनसे टाइटल वापस करने के लिए कहा क्योंकि मैं इसका सीक्वल बनाना चाहता था। विपुल और अक्षय के साथ 12 साल तक आगे-पीछे होने के बाद, मुझे आखिरकार तीन साल पहले यह टाइटल मिला। मैंने ‘सिंह इज किंग 2’ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मैं अक्तूबर 2025 से इसका निर्माण शुरू करूंगा ताकि मैं इसे 2026 में रिलीज कर सकूं।
फिल्म के किरदार का बदल जाएगा नाम
खबरों की मानें तो निर्माता ने कहा कि वे कहानी में कुछ बदलाव करना चाहते थे। इसमें फिल्म का मुख्य किरदार हैप्पी सिंह भारत में अपना कोहिनूर वापस लाने के मिशन पर काम करता है। उन्होंने कहा कि वे अब फिल्म का दूसरा भाग बना रहे हैं। अंतिम नाम ‘सिंह इज किंग 2’ होगा या ‘सिंह इज किंग रिटर्न्स’। नायक का नाम हैप्पी सिंह नहीं होगा। हम एक नया किरदार बनाएंगे।
इस अभिनेता को करना चाहते हैं शामिल
फिल्म के सीक्वल में अक्षय कुमार नजर नहीं आएंगे बल्कि उनकी जगह निर्माता किसी अन्य ऊर्जावान अभिनेता को सामने लाना चाहते हैं। इसको लेकर शैलेंद्र सिंह ने कहा कि वे फिल्म में रणवीर सिंह को शामिल करना चाहेंगे। हमने इस बारे में उनके मैनेजर से भी बात की। खबरों की मानें तो सिंह इज किंग के पहले हिस्से में भी रणवीर सिंह को ऑफर दिया गया लेकिन उस समय ऐसा कुछ हो नहीं पाया।