कम दाम में 64 मेगापिक्सल कैमरा और 5000 mAH बैटरी वाले बेस्ट स्मार्टफोन
अफोर्डेबल प्राइस में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5000 mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन खरीदना है वह भी कम कीमत में। तो यहां रियलमी लावा और आईकू समेत कई कंपनियों के फोन्स के बारे में बताने वाले हैं जो इन खूबियों के साथ कम दाम में आते हैं। इन सभी फोन में बड़ी डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
स्मार्टफोन खरीदते वक्त ज्यादातर यूजर्स कैमरा और उसके फीचर्स को तरजीह देते हैं। हर किसी की कोशिश रहती है कि उसे अफोर्डेबल दाम में कोई अच्छा सा फोन मिल जाए। अगर आप भी अपने लिए 64MP प्राइमरी कैमरा वाला फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं वह भी कम बजट में, तो आपके लिए हम यहां कई ऑप्शन लेकर आए हैं, जो कम कीमत में अच्छे फोन साबित हो सकते हैं। इनमें कीमत के लिहाज से अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की जाती हैं। लिस्ट में घरेलू कंपनी लावा, आईकू और रियलमी समेत कई ब्रांड के फोन शामिल हैं।
IQOO Z7 Pro 5G
iQOO Z7 Pro 5G में 4nm मीडियाटेक डाइमेसिटी 7200 5G प्रोसेसर और 64MP ऑरा लाइट OIS कैमरा है। फोन में 66W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट और 16MP का सेल्फी कैमरा जैसी खूबियां दी गई हैं। इसमें 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है।
Lava Blaze Curve 5G
लावा ब्लेज कर्व 64 MP प्राइमरी सोनी सेंसर के साथ आता है। इसमें डाइमेंशन 7050 6nm प्रोसेसर है। इसकी कीमत 14,499 रुपये है। फोन में पावर सपोर्ट देने के लिए बड़ी दी गई है। जो 33W के चार्जर से चार्ज होती है।
Realme 11x 5G
रियलमी 11x 5G में 64MP+2MP और 8MP का फ्रंट कैमरा है। यह डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर और 33W सुपरवूक चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी से संचालित है। इस फोन को 2023 में लॉन्च किया गया था। फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंट्री-लेवल प्रोसेसर लगाया गया है।
TECNO Camon 20
टेक्नो कैमन 20 में 64MP प्राइमरी कैमरा और 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें Helio G85 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है। फोन में 33 वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।
HMD Crest Max 5G
इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बड़ी बैटरी दी गई है। फोन खुद से रिपेयर करने की सुविधा के साथ आता है, जो इसे बाकी फोन से अलग बनाता है।
Lava Blaze X 5G
Lava Blaze X 5G में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यह एंड्रॉइड 14 पर चलता है और इसमें 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज है। यह फोन कम कीमत में ही आपकी बेसिक जरूरतों को पूरा कर सकता है।