संसद के सामने स्थित उद्योग भवन की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। निखिल नाम का युवक मंत्रालय के फर्जी पास उद्योग भवन में घुस गया था। हालांकि सीआईएसएफ के जवानों ने उसे तुरंत पकड़ लिया। कर्तव्य पथ थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि निखिल ठगी का शिकार हुआ है। उसे वस्त्र मंत्रालय में नौकरी लगवाने का झांसा दिया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार उद्योग भवन की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ सहायक कमांडेंट ने शिकायत दी। उसमें कहा गया कि नई बस्ती, देवली गांव, नई दिल्ली निवासी निखिल (23) एक फर्जी अस्थायी पास की मदद से उद्योग भवन में प्रवेश किया।
सीआईएसएफ के जवानों ने उसे भवन के परिसर से पकड़ लिया। पूछताछ में निखिल ने बताया कि संगम विहार निवासी अक्षय ने कपड़ा मंत्रालय में एमटीएस के पद पर उसे नौकरी लगाने की बात कही थी। आरोपी अक्षय ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 2.25 लाख ले लिए।
यही नहीं अक्षय ने उसे फर्जी अस्थायी पास और एक ऑफर लेटर दिया। ये सब लेकर वह नौकरी का पता करने मंगलवार को उद्योग भवन आया था। संदिग्ध हालात में जब उसने उद्योग भवन में प्रवेश किया तो सीआईएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस टीम आरोपी अक्षय व उसके साथियों की तलाश कर रही है। फर्जी पास देखने में बिल्कुल असली जैसा लग रहा है।