विराट कोहली की टोक से आउट हुए ट्रेविस हेड!
ट्रेविस हेड भारत के लिए हमेशा से खतरा रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल दोनों बार हेड भारत के लिए परेशानी का सबब रहे हैं। लेकिन पर्थ टेस्ट मैच की पहली पारी में डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने हेड को इस बार काउंटर अटैक नहीं करने दिया और उनको बोल्ड कर दिया।
ट्रेविस हेड। वो नाम जो भारतीय फैंस और टीम इंडिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप-2023 का फाइनल हो या वनडे वर्ल्ड कप-2023 का खिताबी मुकाबला, दोनों मौकों पर हेड ने अपने बल्ले से भारत के विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ा। पर्थ में एक बार फिर हेड यही करने के मूड में थे, लेकिन अपना पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा की एक गेंद ने हेड के परखच्चे उड़ा दिए।
हेड 13 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। राणा ने ऑफ स्टंप की लाइन में गेंद फेंकी जो हल्की सी सीम हुई। हेड गेंद को समझ नहीं पाए और गच्चा खा गए। गेंद उनका ऑफ स्टंप ले उड़ी। ये राणा के टेस्ट करियर का पहला विकेट था।
इस विकेट के लिए सिर्फ राणा जिम्मेदार नहीं हैं बल्कि कहीं न कहीं इसका श्रेय विराट कोहली को भी जाता है। 11वां ओवर खत्म हो चुका था। जसप्रीत बुमराह ओवर खत्म करने के बाद फील्डिंग पोजिशन पर जा रहे थे। स्लिप पर खड़े थे कोहली। ओवर खत्म होने के बाद उन्होंने भी अपनी पोजिशन बदली। वह एक छोर से दूसरे छोर जाते समय हेड से कुछ कहने लगे। हेड ने उनकी बात सुनी और मुस्कुरा दिए। अगली गेंद पर वह आउट हो गए। कोहली के कहने से संभवतः हेड का कॉन्सेंट्रेशन टूट गया वह गेंद की लाइन मिस कर गए।
काउंटर अटैक के मूड में थे हेड
हेड का आदत है कि वह अटैकिंग क्रिकेट खेलते हैं। जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दे दिए थे। बुमराह ने उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी और स्टीव स्मिथ को आउट किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में थी। हेड यहां काउंटर अटैक करने के मूड में थे। उन्होंने राणा द्वारा फेंके गए 10वें ओवर में दो चौके लगा जता दिया था कि वह रन बरसाने आए हैं। लेकिन अगले ओवर में राणा ने इसकी कसर निकाल ली।