उत्तरप्रदेशराज्य

1 से 28 फरवरी तक लगेगी नुमाइश, 25 नवंबर को कार्यक्रमों पर लगेगी अंतिम मुहर

गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (नुमाइश) का शुभारंभ 1 फरवरी को होगा। यह आयोजन 28 फरवरी तक होगा। अब इसकी तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है।

अलीगढ़ की नुमाइश पश्चिमी यूपी में खासी मशहूर है। यहां पर कई मंडलों के दुकानदार आते हैं। हजारों की भीड़ जुटती है। 25 नवंबर को नुमाइश कार्यकारिणी की होने वाली बैठक में नुमाइश के आयोजन, शुभारंभ के साथ ही होने वाले कार्यक्रमों पर डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी अंतिम मुहर लगाएगी। जिले में नुमाइश में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम सबसे खास होते हैं। 

कृष्णांजलि मंच के अलावा कोहिनूर मंच पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर लोगों की विशेष रुचि होती है। ऐसे में प्रशासन इस बार मंच के कार्यक्रमों पर विशेष जोर दे रहा है। प्रयास किए जा रहे हैं उन्हीं कलाकारों का चयन किया जाए, जो पहले जिले में न आए हों। सोमवार को इन पर अंतिम मुहर लग जाएगी।

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्टे ने बताया कि नुमाइश के आयोजन की संभावित तारीख तय कर ली गई है। तैयारियां शुरू की जा रही हैं। 25 नवंबर को नुमाइश कार्यकारिणी बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button