बरेली से चलने वाली छह पैसेंजर और चार मेमू ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म
रेलवे ने बरेली से चलने वाली छह पैसेंजर और चार मेमू ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म कर दिया है। एक जनवरी से इन ट्रेनों का संचालन पुराने नंबरों और पुरानी समय सारिणी पर किया जाएगा। ट्रेनों की गति भी बढ़ाई जाएगी। इससे दो स्टेशनों के बीच यात्रा का समय भी कम हो जाएगा। सोमवार को मुरादाबाद रेल मंडल ने 64 स्पेशल ट्रेनों की सूची के साथ इन ट्रेनों के नए नंबर भी जारी कर दिए हैं। इनमें 10 ट्रेनें बरेली से चलती हैं।
कोराना काल के दौरान लॉकडाउन के बाद जब 2020 में रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो पैसेंजर ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का दर्जा देते हुए नए नंबरों से चलाया गया। ट्रेनों के नंबरों के आगे शून्य लगा दिया गया। तब से लेकर अब तक उसी तर्ज पर इनका संचालन हो रहा है। स्पेशल ट्रेनों का किराया भी बढ़ा दिया गया था, लेकिन पिछले महीनों बढ़ा हुआ किराया वापस ले लिया गया।
एक जनवरी से जारी होगी नई समय सारिणी
अब तक ट्रेनों से विशेष दर्जा नहीं हटाया गया था। कोरोना काल के दौरान कुछ रूटों पर ट्रेनों का संचालन बंद भी कर दिया गया। वह भी अब तक शुरू नहीं हो सका है। एक जनवरी को रेलवे नई समय सारिणी जारी करेगा।
नई समय सारिणी में ट्रेनों के संचालन के समय में तो बदलाव होगा ही इसके साथ ही एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन की यात्रा का समय भी घट जाएगा। नई समय सारिणी में कई ट्रेनों की औसत रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा बढ़ाया जाना प्रस्तावित है।
बरेली-अलीगढ़-बरेली के बीच वाया चंदौसी प्रतिदिन अप-डाउन चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होगा। बरेली-मुरादाबाद-बरेली के बीच मेमू ट्रेन के संचालन से इस रूट पर भी नियमित ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा।
वर्तमान नंबर एक जनवरी से नंबर
04303/04 54075/76 बरेली-दिल्ली-बरेली पैसेंजर
04375/76 54351/52 अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर
04377/78 54353/54 अलीगढ़-बरेली-अलीगढ़ पैसेंजर
04379/80 64175/76 बरेली-रोजा-बरेली मेमू
04365/66 64177/78 बरेली-मुरादाबाद-बरेली मेमू
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि मुरादाबाद मंडल में 64 पैसेंजर ट्रेनों का विशेष दर्जा खत्म कर दिया गया है। इनमें छह पैसेंजर और चार मेमू ट्रेनों का संचालन बरेली से होता है। इन ट्रेनों का नए नंबर और नई समय सारिणी से एक जनवरी 2025 से संचालन शुरू किया जाएगा। नई समय सारिणी में कई ट्रेनों की औसत गति में भी वृद्धि की जाएगी।
तीन महीने के लिए 14 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
मुरादाबाद मंडल के तहत संचालित और बरेली होते हुए गुजरने वाली 14 ट्रेनों का एक से सात दिसंबर तक निरस्तीकरण शुरू हो जाएगा। इन ट्रेनों को तीन माह के लिए निरस्त किया जाना है। तीन माह के लिए जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाना है।
उन ट्रेनों में बरेली होते हुए गुजरने वाली 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14616-15 अमृतसर-लालकुआं-अमृतसर एक्सप्रेस, 14524-23 अंबाला-बरौनी-अंबाला एक्सप्रेस, 18103-04 अमृतसर-टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 12210-09 काठगोदाम-कानपुर-काठगोदाम साप्ताहिक एक्सप्रेस और 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस शामिल हैं। इन ट्रेनों का संचालन एक फरवरी से नई समय सारिणी के अनुसार किया जाएगा।