उत्तरप्रदेशराज्य

यूपी: नेशनल स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू, खिलाड़ियों में उत्साह

राजधानी लखनऊ में नेशनल स्कूल 68वीं एथलेटिक्स प्रतियोगिता की शुरुआत मंगलवार को हो गई। यह प्रतियोगिता गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में खेली जा रही है। इसका उद्घाटन राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने किया। 

30 नवंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में सभी राज्यों से अंडर-17 प्रतिभागी शामिल होंगे। इससे पहले सोमवार को सभी टीमें स्पोर्ट कॉलेज पहुंच चुकी थीं। कई प्रतिभागियों ने कार्यक्रम से पहले अभ्यास कर अपना पसीना बहाया। प्रतियोगिता के आयोजक संयुक्त शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉ. प्रदीप कुमार ने स्पोर्ट कॉलेज पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया। 

वहीं एसजीएफआई के सदस्य व माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह व अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा माध्यमिक विष्णुकांत पांडेय ने तैयारियों का जायजा लिया था। इसके साथ ही एथलीट्स से भी मुलाकात की। 

हर टीम के लिए प्रभारी नियुक्त

डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि लखनऊ पहुंचने वाली बाहर की टीमों के स्वागत से लेकर आवासीय स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने व सहायता के लिए हर टीम के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया हैं। सुरक्षा के इंतजाम हैं, फिर भी कोई दिक्कत है तो उनकी मदद के लिए 24 घंटे टीम अलर्ट रहेगी।

आज होंगे ये आयोजन

मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से 3000 मीटर ब्यॉज व गर्ल्स की दौड़, 100 मीटर ब्यॉज, क्वॉलिफाइड गर्ल्स हाई जंप, क्वॉलिफाइड गर्ल्स शॉटपुट तीन किलोग्राम ,शॉटपुट क्वालिफाइड पांच किलोग्राम ब्यॉज राउंड, क्वॉलिफाइड सेकेंड राउंड गर्ल्स हाई जंप का आयोजन किया जाएगा। वहीं शाम चार बजे से 100 मीटर ब्वॉयज सेमी फाइनल और गर्ल्स 100 मीटर सेमीफाइनल होगा। इसके बाद 5000 मीटर ब्यॉज फाइनल होगा।

Related Articles

Back to top button