यूपी: शक्ति और समर्पण के साथ ‘रामू’ ने पूरे किए पांच साल
वाइल्ड लाइफ एसओएस के मथुरा स्थित हाथी संरक्षण और देखभाल केंद्र में रामू हाथी ने सोमवार को पांच साल पूरे किए। 2019 में यहां रामू को झारखंड के एक चिड़ियाघर से लाया गया था। उस वक्त वह गंभीर दर्द और कुपोषण से पीड़ित था। इसके बावजूद रामू ने अपनी ताकत और समर्पण के साथ जीवन का एक नया अध्याय पूरा किया है।
पशु चिकित्सा सेवाओं के उप निदेशक डॉ. एस. इलियाराजा ने बताया कि रामू केवल 19 वर्ष का था, जब उसे झारखंड के रांची में एक चिड़ियाघर से लाया गया था। वहां उसकी हालत गंभीर रूप से खराब हो गई थी। फटे हुए फुटपैड, टूटे हुए टखने और गंभीर ऑस्टियो आर्थराइटिस उसे बेतहाशा दर्द देता था।
केंद्र में आने के बाद उसका उपचार किया गया। यहां उपचार में लेजर थेरेपी और औषधीय फुटपाथ के माध्यम से उसके पुराने ऑस्टियो आर्थराइटिस और विकृत टखने के इलाज से वह अब ठीक हो गया है। रामू की पांचवीं वर्षगांठ पर रामू को फल दावत दी गई। चावल का केक भी बनाया गया।