ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन कर्मचारियों की जलकर मौत
ग्रेटर नोएडा में थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से तीन कर्मचारियों की जलकर मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
बताया गया कि इस फैक्ट्री में सोफा बनाने का काम होता है। आग लगने की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व फायर स्टेशन की गाड़िया मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।
वहीं, पुलिस उच्चाधिकारीगण मौके पर मौजूद है, स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा सर्च ऑप्रेशन चलाया जा रहा है, जिसमें तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
कई वाहन जलकर हुए राख
बताया गया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित मयूर गोल्ड अपार्टमेंट बालाजी एंक्लेव सोसायटी शाहबेरी में ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट की वजह से गाड़ी में आग लगी थी। जिसमें दो कार, दो मोटरसाइकिल व एक स्कूटी एवं एक स्कूटर जल गए। तीसरे फ्लोर पर एक महिला के साथ दो बच्चे फंस गए थे, जिनको फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मृतकों का विवरण
1. गुलफाम पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भूडा थाना राया जिला मथुरा उम्र 23 वर्ष।2. मजहर आलम पुत्र जाहिद निवासी बैराजाल थाना बारसोई जिला कटिहार बिहार, उम्र 29 वर्ष।3. दिलशाद निवासी अरहरिया बिहार, उम्र 24 वर्ष।पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना बीटा-2 क्षेत्रान्तर्गत साइट फॉर फैक्ट्री नंबर 4 स्थित आग लग गई थी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया है। आग की चपेट में आकर तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है।