टेक्नोलॉजी

फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आया Vivo Y300, पहली सेल में खरीदने पर होगी अच्छी बचत!

लेटेस्ट Vivo Y300 5G के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर पहली सेल लाइव हो चुकी है। फोन को पहली सेल में ग्राहकों के पास अच्छे ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका है। फोन बिक्री के लिए वीवो ई-स्टोर पर भी मौजूद है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स और फोन की खूबियों के बारे में जानते हैं।

ऑफर्स और स्टोरेज वेरिएंट

वीवो ने फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला फोन 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। इसमें फैंटम पर्पल, एमराल्ड ग्रीन और टाइटेनियम सिल्वर कलर मौजूद हैं।

पहली सेल में खरीदारी करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही Vivo TWS 3e ईयरबड्स मुफ्त में मिल रहे हैं। इनकी कीमत 1,499 रुपये है। यह डील केवल 30 नवंबर तक ही है। इसका फायदा लेने के लिए आपको जल्दी करनी होगी।

Vivo Y300 5G: स्पेसिफिकेशन

Vivo Y300 में 8GB रैम और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। स्टोरेज को यूजर अपनी जरूरत के हिसाब से मेमोरी कार्ड के जरिये बढ़ा भी सकते हैं। इसकी लिमिट 1 टीबी तक है।

इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है और इसका रेजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है।

वीवो के नए फोन में डुअल सिम सपोर्ट और एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो FunTouch OS 14 बेस्ड है। कैमरा के लिहाज से इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 50MP का मेन कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा और ऑरा लाइट है। स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

सिक्योरिटी के लिए Vivo Y300 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 80W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAH की बड़ी बैटरी दी गई है। पानी और धूल से सेफ्टी के लिए इसमें IP64 रेटिंग भी है।

खूबियांVivo Y300
डिस्प्ले6.67 इंच की फुल HD+ एमोलेड, 120Hz
प्रोसेसरक्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 2
कैमरा50MP+2MP, 32MP
बैटरी5,000 mAh, 80W

Related Articles

Back to top button