टेक्नोलॉजी

WhatsApp यूजर्स को मिला नया फीचर, Instagram वालों के भी मजे ही मजे…

WhatsApp- Instagram अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार और इनहान्स करने के लिए नए फीचर्स की पेशकश करते रहते हैं। अब मेटा के मालिकाना हक वाले दोनों ऐप्स ने यूजर्स के लिए कुछ नए फीचर रोलआउट किए हैं, जो यूजिंग एक्सपीरियंस को पहले से ज्यादा मजेदार बना देंगे। वॉट्सऐप के नए फीचर की बात करें तो कंपनी ने ‘स्टेट्स विजिबिलिटी’ में बदलाव किया है, जबकि इंस्टाग्राम पर अब यूजर्स को लोकेशन शेयर करने की भी सुविधा मिल गई है।

वॉट्सऐप पर क्या नया?

वॉट्सऐप पर स्टेट्स विजिबिलिटी बदल गई है, पहले किसी भी कॉन्टैक्ट नंबर का स्टेट्स गोले में दिखाई देता था, लेकिन अब वह बदलकर वर्टिकल हो गया है। जैसे फेसबुक पर किसी की स्टोरी दिखती है, ठीक वैसे ही अब वॉट्सऐप पर दिखेगा। फिलहाल यह सुविधा कुछ यूजर्स को मिली है। इसे धीरे-धीरे रोलआउट किया जा रहा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हैं लोकेशन

इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी नया फीचर रोलआउट किया गया है। अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर भी लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं। मेटा के अन्य ऐप्स पर पहले से ही यह सुविधा मौजूद थी, लेकिन अब इसे इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए भी कंपनी लेकर आ गई है। ध्यान रखना है कि लोकेशन सिर्फ एक घंटे के लिए ही एक्टिव रहेगी। इसके अलावा यूजर्स के लिए 17 नए स्टिकर पैक भी शामिल किए गए हैं। आप पसंदीदा स्टीकर डायरेक्ट मैसेज के जरिये भेज सकते हैं।

निकनेम फीचर भी मिला

इंस्टाग्राम यूजर्स को नया निकनेम फीचर भी मिला है। इसमें यूजर किसी भी इंडिविजुअल चैट के लिए कोई भी नेम रख सकते हैं। यह फीचर ग्रुप के लिए भी काम करता है। कस्टमाइज करके नाम बदलने वाले इस फीचर को आप अपने दोस्तों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। निकनेम रखने के लिए ज्यादा झंझट भी नहीं करना है। इसके लिए सिर्फ यूजर की प्रोफाइल पर जाना होता है। इसके बाद निकनेम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके कोई भी नेम दे देना है और ओके करना है।

Related Articles

Back to top button