पंजाबराज्य

धर्मकोट में टाटा पिकअप से टकराई बेकाबू रोडवेज बस

जालंधर से आ रही पंजाब रोडवेज की एक बस बेकाबू होकर टाटा पिकअप से टकरा गई। टकराने के बाद बस साइड पर कई फीट नीचे गिर गई। हादसे में कई लोग घायल हैं।

मोगा के धर्मकोट के गांव कमाल के पास जालंधर से आ रही पंजाब रोडवेज की बस बेकाबू हो गई। बस पहले डिवाइडर के साथ टकराई और फिर एक टाटा पिकअप में टकराने के बाद रोड के साइड पर कई फीट नीचे गिर गई। सूचना मिलते ही आस पास के गांव के लोग और पुलिस प्रशासन माैके पर पहुंचा और बस से यात्रियों को बाहर निकाला।

हादसे के समय बस में करीब 50 यात्री थे। इसमें से 3-4 यात्रियों को ज्यादा चोट आई है। सभी को मोगा समाजसेवा सोसाइटी की मदद से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बस का ड्राइवर फोन पर बात कर रहा था, उसे मना भी किया जा रहा था। लेकिन बस के ड्राइवर ने नहीं सुना। बस तेज रफ्तार होने के कारण बेकाबू होकर पहले रोड पर डिवाइडर के साथ टकराई फिर एक टाटा पिकअप को टक्कर मारकर खाई में जाकर गिर गई।

Related Articles

Back to top button