टेक्नोलॉजी

30 मिनट में फुल होगी बैटरी… iQOO ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन

iQOO ने चाइनीज मार्केट में iQOO Neo10 और Neo10 Pro फोन लॉन्च किए हैं। दोनों 6.78 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली एमोलेड डिस्प्ले से लैस हैं। प्रो मॉडल मीडियाटेक के प्रोसेसर से लैस है, जबकि बेस वेरिएंट में क्वालकॉम का प्रोसेसर लगाया गया है।

सीरीज में कंपनी ने खुद के द्वारा विकसित Q2 चिप लगाई है। फिलहाल दोनों फोन चाइना में लॉन्च हुए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इन्हें जल्द भारत और दूसरे मार्केट्स में भी लॉन्च कर दिया जाएगा। आइए, इन दोनों फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

प्रोसेसर

नियो10 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC है, जबकि नियो10 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC है, जिसका AnTuTu पर 3.2 मिलियन स्कोर आता है। इसमें Q2 सेल्फ-डेवलप्ड चिप है। इनमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज है। इन फोन में 6.4K कैनोपी VC लिक्विड कूलिंग की सुविधा है, जो ओवरहीटिंग को कम करता है।

डिजाइन कैसा है?

ये रैली ऑरेंज में आते हैं जिसमें टाइटेनियम पर ऑरेंज कलर का टच है, क्लासिक शि गुआंग व्हाइट और शैडो ब्लैक कलर और काले लेंस के साथ एक फ्लोटिंग विंडो डिजाइन की खास है, इसमें इंडस्ट्री का पहला स्ट्रेट-एज इंडियम वायर मिडिल फ्रेम है।

रियर और सेल्फी कैमरा
नियो10 सीरीज में OIS के साथ Sony IMX921 VCS सेंसर है। नियो10 प्रो में 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है, और स्टैंडर्ड मॉडल में 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इन दोनों में सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है।

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट
फोन में 6100mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने दावा किया है कि यह 15 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकती है और इसमें iQOO 13 की तरह 100W PPS प्रोटोकॉल सपोर्ट भी है।

iQOO Neo10 और Neo10 Pro स्पेसिफिकेशन
इनमें 6.78 इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K 8T LTPO एमोलेड डिस्प्ले है, जो HDR10+ के साथ 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
Neo10 में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 4nm प्रोसेसर एड्रेनो 750 GPU के साथ
Neo10 Pro में ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 9400 3nm SoC इम्मॉर्टालिस-G925 GPU के साथ
12 जीबी रैम/16GB LPDDR5X रैम
256GB/512GB/1TB (UFS 4.1) स्टोरेज के साथ
एंड्रॉइड 15 ओरिजिनओएस 5.0 के साथ
3D अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर
USB टाइप-C ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर, हाई-फाई ऑडियो
120W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग के साथ 6100mAh बैटरी

Related Articles

Back to top button