गोपाल महाराज के मंदिर में हुई चोरी, अज्ञात चोरों ने देव प्रतिमाओं के चांदी के मुकुट चुराए
केकड़ी जिले में सरवाड़ थाना इलाके के हिंगतड़ा गांव में अज्ञात चोरों ने एक मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने बुधवार रात को गोपाल महाराज मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में रखे चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। जानकारी के अनुसार चोरों ने मंदिर में विराजमान देव प्रतिमा गोपाल महाराज का चांदी का मुकुट और राधा रानी का चांदी का मुकुट चोरी कर लिया।
इस घटना का पता तब चला जब सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचे और मंदिर के गेट का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अंदर सामान बिखरा हुआ मिला। सार संभाल करने पर पता चला कि चोर देव प्रतिमाओं को पहनाए गए चांदी के मुकुट चुराकर ले गए। इसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। चोरी की सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। चोरी की वारदात से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया।
बाद में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर सरवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। बताया गया कि चोरों ने मंदिर के अलावा पास के ही अन्य मकानों में भी चोरी की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इलाके में हो रही इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में डर फैल गया है। ग्रामीणों का कहना है कि चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इन दिनों केकड़ी जिले में चोरी की वारदातें बढ़ गई है। चोर घरों के साथ साथ मंदिरों को भी निशाना बना रहे हैं। गत दिनों सांपला सहित अन्य गांवों में अज्ञात चोरों ने मंदिरों में चोरी की वारदातें अंजाम दी है। पुलिस वारदातों के संबंध में चोरों की तलाश कर रही है, मगर अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है।