कारोबार

₹83 का IPO 157 रुपए पर हुआ लिस्ट, निवेशकों को 90% का मुनाफा

गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ और उम्मीदों से कहीं बेहतर प्रदर्शन किया। कंपनी के शेयर एनएसई पर अपने इश्यू प्राइस 83 रुपए के मुकाबले 90% प्रीमियम के साथ 157.7 रुपए पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर में जोरदार खरीदारी शुरू हो गई, जिसके चलते यह 5% के अपर सर्किट के साथ 165.55 रुपए पर पहुंच गया।

गणेश इंफ्रावर्ल्ड लिमिटेड का आईपीओ 29 नवंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ। इश्यू को निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला और इसे 370 गुना सब्सक्राइब किया गया, जो इसे इस साल के सबसे चर्चित आईपीओ में से एक बनाता है।

क्या है डिटेल

गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ को प्रस्ताव पर 74.86 लाख शेयरों की तुलना में 282.89 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। सभी निवेशक श्रेणियों में इश्यू को 377.88 गुना सब्सक्राइब किया गया था। आईपीओ का रिटेल हिस्सा 289.6 बार बुक किया गया था और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) ने अपनी श्रेणी 869.35 बार बुक की थी। योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) खंड को 163.51 गुना सब्सक्राइब किया गया था। गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ का टारगेट 118.77 लाख शेयरों को पूरी तरह से ताजा जारी करके ₹98.58 करोड़ जुटाना था। 

गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ का प्राइस बैंड ₹78 से ₹83 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट आकार 1600 शेयर था, जिसका कुल निवेश ₹1,32,800 था। गणेश इंफ्रावर्ल्ड के शेयरों को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म, इमर्ज पर लिस्टिंग के लिए प्रस्तावित था। एसएमई इश्यू की लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 6 दिसंबर तय की गई थी। 

कंपनी का कारोबार

गणेश इंफ्रावर्ल्ड को 2017 में शामिल किया गया था। कंपनी एंड-टू-एंड इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) सेवाएं प्रदान करती है जो सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और औद्योगिक परियोजनाओं के लिए योजना, डिजाइन, निष्पादन और सामग्री आपूर्ति को कवर करती है। कंपनी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, हरियाणा, झारखंड, बिहार, जम्मू और कश्मीर, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में काम करती है। 

Related Articles

Back to top button