मध्यप्रदेशराज्य

भस्म आरती में भगवान गणेश के स्वरूप में सजे बाबा महाकाल

भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का श्री गणेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया। बाबा महाकाल के इस आलौकिक स्वरूप को निहारते हुए श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से दिव्य भस्मारती के दर्शन किए

उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का भांग, ड्राईफ्रूट और पूजन सामग्री से श्री गणेश स्वरूप में आकर्षक श्रृंगार किया गया। चांदी का नया मुकुट पहनाकर बाबा महाकाल को सजाया गया। जिसने भी इन दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, वह देखते ही रह गया। इससे पहले भक्तों को दर्शन देने के लिए बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। इसके बाद भस्मारती की गई।

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि मार्गशीर्ष माह शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर बुधवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद सबसे पहले भगवान को गर्म जल से स्नान, पंचामृत अभिषेक और केसरयुक्त जल अर्पित किया गया।

भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का चांदी के मुकुट से श्री गणेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर सभी श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। बाबा महाकाल के इस आलौकिक स्वरूप को निहारते हुए श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से दिव्य भस्मारती के दर्शन किए और इस अनोखी आरती की व्यवस्था से लाभान्वित हुए। भस्मारती के दौरान श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप का दर्शन किया और “जय श्री महाकाल” का उद्घोष किया।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में भक्त द्वारा रजत मुकुट का दान
श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान को बेंगलुरु से पधारी श्रीमती सावित्री बेन सोनी द्वारा एक चांदी का मुकुट भेंट किया गया। यह पूजन आशीष पुजारी द्वारा संपन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति ने इस दान के लिए दानदाता का सम्मान करते हुए उन्हें विधिवत रसीद प्रदान की। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति की कोठार शाखा द्वारा दी गई।

Related Articles

Back to top button