“द रैबिट हाउस” टीम ने लखनऊ में प्रमोशन के दौरान बिखेरा जलवा
फिल्म: द रैबिट हाउस
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में बनी द रैबिट हाउस एक नवविवाहित महिला की कहानी है, जो OCD से जूझते अपने पति के साथ एक कठिन शादीशुदा जीवन जी रही है। यह फिल्म मानसिक स्वास्थ्य, समाज के नियमों और व्यक्तिगत स्वतंत्रता जैसे गहरे मुद्दों पर बात करती है, जो आज के दर्शकों से गहराई से जुड़ती है।
1 मिलियन व्यूज़ यूट्यूब पर
द रैबिट हाउस ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता हासिल की है। 21 प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स जीतने वाली इस फिल्म ने पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। इसे Accolade Competition 2024 में Award of Merit और चौरी चौरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। वहीं, अमित रियान को इस फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर अवॉर्ड भी मिल चुका है।
निर्माता: कृष्णा पांधरे और सुनीता पांधरे
लेखक, निर्देशक और एडिटर: वैभव कुलकर्णी
रिलीज़ डेट: 20 दिसंबर 2024
इसकी कहानी, शानदार परफॉर्मेंस और दिल छू लेने वाले विज़ुअल्स ने इसे साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल कर दिया है।
फिल्म क्रू और कास्ट:
कहानी, पटकथा, डायलॉग: वैभव कुलकर्णी
निर्देशक और एडिटर: वैभव कुलकर्णी
निर्माता: सुनीता पांधरे
कार्यकारी निर्माता: कृष्णा पांधरे
फोटोग्राफी निर्देशक: प्रतीक पाठक
संगीत और ओरिजिनल स्कोर: पद्मनाभ गायकवाड़
मेकअप, हेयर और आर्ट: सुरेश कुम्भार
कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर: प्रणोती पाठक
सहायक DOP और BTS: अभि हजारे
साउंड डिज़ाइनर: संकेत धोटकर
मुख्य कलाकार:
श्रीकांत: अमित रियान
कोमल: करिश्मा
मोहित: पद्मनाभ गायकवाड़
बिक्कीभाई: गगन प्रदीप
निम्मी: प्रीति शर्मा
एचपी पुलिस: सुरेश कुम्भार
मुख्य बातें:
अमित रियान: हिंदी और मराठी फिल्मों के अनुभवी अभिनेता, सत्या 2, राजवाड़े एंड सन्स और आसूड जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
पद्मनाभ गायकवाड़: सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर, जिन्होंने द रैबिट हाउस के गाने कंपोज़ करने के साथ-साथ इसमें अभिनय भी किया है।
करिश्मा: यह उनकी बतौर लीड एक्ट्रेस पहली फिल्म है।
निर्देशक वैभव कुलकर्णी का योगदान:
अपने डेब्यू फिल्म द रैबिट हाउस में वैभव ने लेखक, निर्देशक और एडिटर की भूमिका निभाई है। इससे पहले वे अपनी शॉर्ट फिल्म Zingar के लिए भी सराहे जा चुके हैं।
निर्माता कृष्णा पांधरे और सुनीता पांधरे:
वित्त और निवेश क्षेत्र में अनुभवी, यह उनकी पहली फिल्म है।
द रैबिट हाउस अपनी अनोखी कहानी और दमदार प्रस्तुतियों के साथ भारतीय सिनेमा पर एक गहरी छाप छोड़ने का वादा करती है।