कोई और तो नहीं पढ़ रहा आपके प्राइवेट मैसेज, आसानी से पता करें वॉट्सऐप हैक है या नहीं
WhatsApp दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप है। ऑफिस से लेकर रोजमर्रा के काम के लिए वॉट्सऐप के बिना आज एक भी दिन की कल्पना नहीं की जा सकती है। यही कारण है कि वॉट्सऐप के बढ़ते यूजर्स के साथ-साथ इसे हैक करने और इससे जुड़े साइबर क्राइम की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
हैकर्स कई तरह की से वॉट्सऐप अकाउंट से यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स चुरा रहे हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनसे यह पता चल सकता है कि वॉट्सऐप अकाउंट हैक है या नहीं।
वॉट्सऐप अकाउंट हैक है या नहीं कैसे करें पता
अनजान कॉन्टैक्ट: अगर आपको वॉट्सऐप अकाउंट में अनजान कॉन्टैक्ट दिख रहें तो ये एक संकेत है कि आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो सकता है।
अनजान कॉन्टैक्स के साथ चैटिंग: अगर आपके वॉट्सऐप अकाउंट से किसी अनजान कॉन्टैक्ट के साथ चैट की गई हैं तो यह कन्फर्म है कि अपका अकाउंट हैक हो चुका है।
लॉगइन में दिक्कत: अगर आप वॉट्सऐप अकाउंट को लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं तो भी आपका अकाउंट हैक हो सकता है।
वेरिफिकेशन कोड: अगर आपके मोबाइल नंबर में लगातार वेरिफिकेशन कोड मिल रहे हैं, तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट खतरे में हैं।
वॉट्सऐप अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं?
वॉट्सऐप अकाउंट की सेफ्टी के लिए आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक्टिवेट करके रखना है। इसके साथ ही स्ट्रॉन्ग पिन सेट करना है। टू-स्टेप वेरिफिकेशन के लिए आपको वॉट्सऐप के सेटिंग मैन्यू में जाना है। इसके बाद आपको यहां अकाउंट ऑप्शन में क्लिक करना है। अब आपको टू-स्टेप वेरिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा। अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए आपको इस ऑप्शन को इनेबल करना है।अगर आपको वॉट्सऐप पर अनजान नंबर से मैसेज आ रहे हैं तो इन्हें इग्नोर करें। इन मैसेज में आने वाले लिंक पर क्लिक न करें। इसके साथ ही इस तरह के मैसेज को ब्लॉक या फिर रिपोर्ट जरूर करें। वॉट्सऐप अकाउंट की सिक्योरिटी के लिए समय-समय पर पासवर्ड चेंज करते रहें।
वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो जाए तो क्या करें
अगर आपका वॉट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है तो तुरंत वॉट्सऐप की हेल्पलाइन में कॉन्टैक्ट करें। वॉट्सऐप अकाउंट हैक होनेके संकेत मिल रहे हैं तो अलर्ट हो जाएंगे। अलर्ट रहकर आप अपने पर्सनल डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं।