राष्ट्रीय

भारत सरकार और UNICEF के बीच साझेदारी के 75 साल पूरे

डाक विभाग संचार मंत्रालय, भारत सरकार और यूनिसेफ ने भारत में बच्चों के अधिकारों को साकार करने के लिए भारत के साथ यूनिसेफ की साझेदारी के 75 साल पूरे होने पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया।

10 रुपये का विशेष डाक टिकट रचनात्मक रूप से एक मां और एक बच्चे का प्रतिनिधित्व करता है, जो यूनिसेफ के हर बच्चे के जीवित रहने, बढ़ने और अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने के अधिकार की रक्षा और बढ़ावा देने के जनादेश का प्रतीक है, ये डाक टिकट खासकर कमजोर लोगों के लिए है। इस जनादेश के परिणामस्वरूप भारत सरकार के नेतृत्व में और यूनिसेफ की तरफ से समर्थित भारत में ऐतिहासिक प्रगति हुई।

क्या है UNICEF की प्राथमिकताएं?

1949 से, यूनिसेफ ने यह सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ सहयोग और समर्थन किया है कि हर बच्चे की जीवन में अच्छी शुरुआत हो और उसे बेहतर अवसर मिले। बाल अधिकारों पर कन्वेंशन की तरफ से निर्देशित, 2030 के लिए वैश्विक सतत विकास लक्ष्य, यूनिसेफ की प्राथमिकताएं राष्ट्रीय सामाजिक विकास लक्ष्यों के साथ जुड़ी होती हैं और उनमें योगदान करती हैं।

‘डाक विभाग को एक स्मारक डाक टिकट जारी करने पर गर्व’

डाक विभाग के दिल्ली सर्कल के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कर्नल अखिलेश पांडे ने अपने संबोधन में 1949 से आज तक यूनिसेफ की यात्रा और बच्चों और युवाओं को बढ़ावा देने और समर्थन करने, हर जरूरतमंद बच्चे तक पहुंचने और बच्चों की सुरक्षा करने में यूनिसेफ के कार्यों की सराहना की।अखिलेश पांडे ने कहा कि डाक विभाग को एक स्मारक डाक टिकट जारी करने पर गर्व है और बच्चों के अधिकारों और कल्याण के लिए यूनिसेफ की महत्वपूर्ण भूमिका और भारत के साथ 75 साल की साझेदारी और दृष्टिकोण, ‘हर बच्चे के लिए हर अधिकार’ का सम्मान करता है।’

संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट ने जारी किया बयान

सभा को संबोधित करते हुए, भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक शोम्बी शार्प ने कहा, ‘यूनिसेफ@75 स्मारक डाक टिकट का विमोचन सहयोग, साझा मूल्यों और बच्चों के अधिकारों और भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता का उत्सव है। यूनिसेफ सहित संयुक्त राष्ट्र परिवार भारत के साथ साझेदारी में दृढ़ता से खड़ा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर बच्चा और हर युवा अपनी पूरी क्षमता का एहसास कर सके।

हम सब मिलकर एक ऐसा भविष्य बना सकते हैं जहां कोई भी पीछे न छूटे।’यह भारत और यूनिसेफ के बीच साझेदारी के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है। 75 सालों से, हमने हर बच्चे तक – चाहे वे कहीं भी रहते हों, उनका बैकग्राउंड कुछ भी हो – बेहतर क्वालिटी और प्रणालियों के साथ बेहतर स्वास्थ्य, सीखने और अवसर प्रदान करने के लिए मिलकर काम किया है।

Related Articles

Back to top button