मनोरंजन

 Diljit Dosanjh से लेकर Karan Aujla तक, इस साल कंट्रोवर्सी में रहा पॉपुलर सिंगर्स का नाम

साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है। न्यू ईयर की शुरुआत करने से पहले सिनेमा और म्यूजिक लवर्स के लिए उन घटनाओं को याद करना जरूरी है, जिनके कारण उनके पसंदीदा स्टार्स का नाम विवादों में रहा। लिस्ट में पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर्स का नाम शामिल है, जो अपने कॉन्सर्ट या गानों से जुड़े विवादों के कारण इस साल कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहे। इसके अलावा, संगीत जगत के दो बड़े सिंगर्स के बीच उनके गानों से जुड़ा झगड़ा भी सुर्खियों में रहा है।

सिंगर के कॉन्सर्ट का लुत्फ उठाने के लिए फैंस उत्साह के साथ जाते हैं। म्यूजिक लवर्स के बीच क्रेज देखकर सिंगर्स का हौसला भी बढ़ता है और वह नए-नए म्यूजिक ट्रेक लेकर आते हैं, लेकिन समाज में कुछ गानों को असभ्य भी बताया जाता है। जिनमें शराब, धूम्रपान या नशे से जुड़े शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है। 2024 में कुछ सिंगर्स का नाम उनके इस तरह के गानों के कारण सुर्खियों में रहा है। आइए विस्तार से हर एक सिंगर के बारे में बात करते हैं।

कंट्रोवर्सी में रहा दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाती’ टूर को फैंस का भरपूर प्यार मिला। देश के हर शहर में दिलजीत के कॉन्सर्ट में शामिल होने के लिए प्रशंसकों में खासा क्रेज पूरे साल देखने को मिला। खैर, सिंगर के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट से कई कंट्रोवर्सी भी जुड़ी। तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेजा, जिसमें दिलजीत को ड्रग्स और शराब को बढ़ावा देने वाले सॉन्ग गाने से रोका गया। इसके बाद मशहूर सिंगर ने ट्विस्ट किए गए शब्दों के साथ गानों को गाना शुरू कर दिया। फिर उनके शो की टिकट ब्लैक होने की जानकारी सामने आई। इस पर दिलजीत का रिएक्शन भी वायरल हुआ। उन्होंने कहा था, ‘देश में कुछ लोग मेरे खिलाफ हैं, जिनका कहना है कि शो की टिकटों की कालाबाजारी हो रही है। इसमें मेरा कोई कसूर नहीं है, अगर आप 10 रुपये में टिकट लेकर 100 में बेचेंगे तो सिंगर क्या कर सकता है।

फैंस का दिल
हाल ही में चंडीगढ़ में हुए उनके शो के लिए एडवाइजरी जारी हुई थी, जिसमें उनसे नशे को बढ़ावा देने वाले गानों को ट्विस्टेड शब्दों के साथ भी गाने पर रोक लगाई गई। इसके बाद म्यूजिक कॉन्सर्ट में दिलजीत ने फिल्म पुष्पा का डायलॉग बोलते हुए हेटर्स पर निशाना साधा।

करण औजला के लिए जारी हुआ नोटिस
दिलजीत दोसांझ के अलावा, मशहूर सिंगर करण औजला के म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए भी नोटिस जारी हो चुका है। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने पंजाबी सिंगर को शराब और ड्रग्स को बढ़ावा देने वाले गानों को न गाने की चेतावनी दी है। बता दें कि उनका कॉन्सर्ट गुरुग्राम में 15, 17 और 19 दिसंबर को होने वाला है। गुरुग्राम के महिला एवं बाल विकास विभाग ने सिंगर को स्टेज पर बच्चों को न बुलाने की सलाह भी दी है। इन दिनों यह दूसरा मामला है, जब किसी म्यूजिक कॉन्सर्ट के लिए एडवाइजरी या नोटिस जारी हुआ है।

‘माफिया मुंडीर’ के कारण सुर्खियों में रहे बादशाह और हनी सिंह
सिंगर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) और बादशाह (Badshah) का विवाद ने भी पूरे साल सुर्खियां बटोरी। दोनों के इंटरव्यू खूब वायरल हुए, जिसमें हनी सिंह ने बताया कि बादशाह माफिया मुंडीर के कभी सदस्य ही नहीं थे। वहीं, बादशाह ने दावा किया कि उन्होंने काफी गाने हनी सिंह के लिए लिखे और उनका पॉपुलर गाना ब्राउन रंग का रैप भी उन्होंने ही लिखा है। हालांकि, हनी सिंह ने बादशाह के दावे को झूठा बताया। म्यूजिक इंडस्ट्री के दोनों सफल सिंगर्स के बीच आरोप लगाने का सिलसिला कायम रहा। हनी सिंह और बादशाह के झगड़े के बीच माफिया मुंडीर काफी चर्चा में रहा। बता दें कि यह एक बैंड था, जिसका हिस्सा हनी सिंह और बादशाह दोनों ही रहे थे।

Related Articles

Back to top button