सिद्धार्थ या Vivian नहीं इस कंटेस्टेंट को मिली थी शो में मोटी रकम, सिर्फ 3 दिन में कमाए इतने करोड़
एक रियलिटी शो को उसकी कंट्रोवर्सीज पॉपुलर बनाती हैं। ऐसा ही कुछ हाल है टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का। शुरूआत के बाद से इसके हर एक सीजन ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। फिर चाहें वो सलमान खान का कंटेस्टेंट को डांट लगाना हो या फिर कंटेस्टेंट के आपसी मसले। इनके ड्रामे से ही ऑडियंस का मनोरंजन होता है।
बीते काफी समय में ये शो कई सेलेब्स का फेवरेट पार्ट रहा है जहां वो अपनी आरामदायक जिंदगी छोड़कर खुद को बिग बॉस के घर में कैद करवा कर ऑडियंस को एंटरटेन करने चले आते हैं। इनके लड़ाई-झगड़े और कैरेक्टर पर तो बहुत बात होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये काम करने के लिए इन्हें पैसे कितने मिलते हैं?
तीन दिन के लिए मिली मोटी रकम
दरअसल ने कंटेस्टेंट को घर में रुकने के लिए मोटी फीस दी जाती है। लेकिन एक कंटेस्टेंट ऐसा है जिसे सिर्फ तीन दिन के लिए ढाई करोड़ रुपये दिए गए थे। आप अंदाजा लगा रहे होंगे कि ये कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला या हिना खान में से कोई हो सकता है। लेकिन आपको बता दें कि यहां आप बिल्कुल गलत हैं। तो कौन है वो सदस्य आइए जानते हैं।
कौन है सबसे अधिक पैसे चार्ज करने वाला कंटेस्टेंट?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कनाडाई-अमेरिकी एक्ट्रेस पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) को बिग बॉस में आने के लिए सबसे ज्यादा फीस दी गई थी।
पामेला को बेवॉच में अपने प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। पामेला को बिग बॉस के इतिहास में हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाता है। उन्हें 3 दिनों के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए गए थे। पामेला ने सीजन 4 में सलमान खान के शो में एंट्री की थी। इस सीजन के जरिए वो पहली बार होस्ट के तौर पर नजर आए थे।
सीजन 18 के एक कंटेस्टेंट का भी है नाम
इस सीजन में श्वेता तिवारी विनर बनी थीं। उनके अलावा ग्रेट खली, डॉली बिंद्रा और समीर सोनी भी नजर आए थे। वहीं शो में बड़ी रकम चार्ज करने वालों में द ग्रेट खली जिन्हें एक हफ्ते के लिए 50 लाख रुपये, करणवीर बोहरा (प्रति सप्ताह 20 लाख रुपये), सिद्धार्थ शुक्ला (प्रति एपिसोड 9 लाख रुपये), विवियन डीसेना शामिल हैं (5 लाख रुपये प्रति सप्ताह)और हिना खान ने 2 लाख प्रति एपिसोड लिए थे।